भारत की कई कंपनियों से साझेदारी के लिए बात करने के बाद ब्रिटेन की खुदरा कंपनी टेस्को ने शुरुआती दो साल में करीब 485 करोड़ रुपये के निवेश के साथ भारत के रिटेल कारोबार में उतरने की योजना बनाई है।
इस आक्रामक योजना की राह में पहला साथी चुनते हुए उसने टाटा समूह की रिटेल कंपनी ट्रेंट के साथ विशिष्ट फ्रेंचाईजी समझौता किया है, जो टेस्को के हाईपर मार्केट फॉर्मेट स्टार बाजार को आगे बढ़ाने में मदद करेगी। समझौते के तहत ट्रेंट को टेस्को की रिटेल अनुभव से फायदा मिलेगा।
टेस्को के मुख्य कार्याधिकारी टेरी लेई ने बताया कि यह टाटा के साथ समझौता होना हमारे लिए बड़ी उपलब्धि है। यह टेस्को के लिए महत्वपूर्ण मौका है, जिससे भारतीय बाजार में इसे पैठ बनाने में मदद मिलेगी।
उन्होंने बताया कि कंपनी का थोक रिटेल भारत के कई कारोबारों के लिए बेहतर मूल्य, रेंज और सेवाएं लेकर आएगा। यही नहीं, टेस्को ने देश में कई थोक आउटलेट खोलने की भी योजना बनाई है। जहां छोटे ग्राहकों, रेस्टोरेंटों, किराने की दुकानों और अन्य कारोबारों के लिए विभिन्न किस्म के खाद्य पदार्थ, साग-सब्जी और गैर खाद्य पदार्थ उपलब्ध होंगे।
टेस्को ने बताया कि थोक आउटलेट भारतीय बाजार को ध्यान में रखकर तैयार किया जाएगा और इसके लिए स्थानीय बाजारों का अध्ययन भी किया जाएगा। नई कंपनी का मुख्यालय मुंबई में बनाए जाने की संभावना है। टेरी ने बताया कि भारत की प्रमुख कंपनी टाटा के साथ काम करना एक अच्छा अनुभव होगा, जिससे दोनों कंपनियों को फायदा मिलेगा। वहीं इस पहल से भारतीय उपभोक्ताओं को भी लाभ होगा।
ट्रेंट का अहमदाबाद, बेंगलुरु और मुंबई (दो स्टोर) में कंपनी का चार ‘स्टार बाजार’ चल रहा है। ट्रेंड की योजना के मुताबिक, अगले पांच सालों में इनकी संख्या 50 से अधिक हो जाएगी। ट्रेंट के प्रबंध निदेशक नोएल एन. टाटा ने कहा कि उनके रिटेल कारोबार से हमें विश्व स्तरीय आपूर्ति शृंखला का फायदा उठाने का मौका मिलेगा। इससे कंपनी को अपनी पैठ बनाने में मदद मिलेगी।
खुदरा बाजार की महाभारत
टेस्को देश में थोक आउटलेट खोलने पर कर रही है विचार
विश्वस्तरीय आपूर्ति शृंखला से ट्रेंट के स्टार बाजार को भी होगा फायदा
अगले पांच सालों में ट्रेंट के 50 स्टोर खोलने की है योजना
अगले दो सालों में टेस्को भारत में करेगी करीब 485 करोड़ रुपये का निवेश