facebookmetapixel
IOC Q3 results: फरवरी में आएंगे नतीजे, जानिए पूरा शेड्यूलStock Market Today: ट्रंप के टैरिफ से बाजार में दबाव, एशियाई बाजारों में गिरावट; जानें कैसा रहेगा आज शेयर मार्केट का हालबजट पर शेयर बाजार की नजर: किन सेक्टरों पर बरसेगा सरकार का पैसा? जानें 5 ब्रोकरेज की रायBudget 2026: FY27 के यूनियन बजट से शेयर बाजार को क्या उम्मीदें हैंStocks To Watch Today: Tata Group से लेकर Vedanta तक, आज के कारोबार में ये शेयर रहेंगे सुर्खियों में; जानिए पूरी लिस्टArtemis 2 Mission: 1972 के बाद पहली बार फरवरी में अंतरिक्ष यात्री चंद्रमा के चारों ओर चक्कर लगाएंगेBMC Election 2026: जीत के बाद भाजपा के सामने शहर का नए सिरे से विकास और निवेश की चुनौती‘स्वामित्व योजना’ के तहत 3 लाख से अधिक गांवों का ड्रोन से हुआ सर्वे, 1.5 लाख गांवों में कार्ड भी वितरितनिजी इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में केरल देश में अव्वल, चारपहिया सेगमेंट में भी बढ़तBudget 2026 से पहले नॉमिनल GDP ग्रोथ को रफ्तार, 10.5 फीसदी तक रहने का अनुमान

टाटा बनी ब्रिटिश महारथी की सारथी

Last Updated- December 07, 2022 | 4:45 PM IST

भारत की कई कंपनियों से साझेदारी के लिए बात करने के बाद ब्रिटेन की खुदरा कंपनी टेस्को ने शुरुआती दो साल में करीब 485 करोड़ रुपये के निवेश के साथ भारत के रिटेल कारोबार में उतरने की योजना बनाई है।


इस आक्रामक योजना की राह में पहला साथी चुनते हुए उसने टाटा समूह की रिटेल कंपनी ट्रेंट के साथ विशिष्ट फ्रेंचाईजी समझौता किया है, जो टेस्को के हाईपर मार्केट फॉर्मेट स्टार बाजार को आगे बढ़ाने में मदद करेगी। समझौते के तहत ट्रेंट को टेस्को की रिटेल अनुभव से फायदा मिलेगा।

टेस्को के मुख्य कार्याधिकारी टेरी लेई ने बताया कि यह टाटा के साथ समझौता होना हमारे लिए बड़ी उपलब्धि है। यह टेस्को के लिए महत्वपूर्ण मौका है, जिससे भारतीय बाजार में इसे पैठ बनाने में मदद मिलेगी।

उन्होंने बताया कि कंपनी का थोक रिटेल भारत के कई कारोबारों के लिए बेहतर मूल्य, रेंज और सेवाएं लेकर आएगा। यही नहीं, टेस्को ने देश में कई थोक आउटलेट खोलने की भी योजना बनाई है। जहां छोटे ग्राहकों, रेस्टोरेंटों, किराने की दुकानों और अन्य कारोबारों के लिए विभिन्न किस्म के खाद्य पदार्थ, साग-सब्जी और गैर खाद्य पदार्थ उपलब्ध होंगे।

टेस्को ने बताया कि थोक आउटलेट भारतीय बाजार को ध्यान में रखकर तैयार किया जाएगा और इसके लिए स्थानीय बाजारों का अध्ययन भी किया जाएगा। नई कंपनी का मुख्यालय मुंबई में बनाए जाने की संभावना है। टेरी ने बताया कि भारत की प्रमुख कंपनी टाटा के साथ काम करना एक अच्छा अनुभव होगा, जिससे दोनों कंपनियों को फायदा मिलेगा। वहीं इस पहल से भारतीय उपभोक्ताओं को भी लाभ होगा।

ट्रेंट का अहमदाबाद, बेंगलुरु और मुंबई (दो स्टोर) में कंपनी का चार ‘स्टार बाजार’ चल रहा है। ट्रेंड की योजना के मुताबिक, अगले पांच सालों में इनकी संख्या 50 से अधिक हो जाएगी। ट्रेंट के प्रबंध निदेशक नोएल एन. टाटा ने कहा कि उनके रिटेल कारोबार से हमें विश्व स्तरीय आपूर्ति शृंखला का फायदा उठाने का मौका मिलेगा। इससे कंपनी को अपनी पैठ बनाने में मदद मिलेगी।

खुदरा बाजार की महाभारत

टेस्को देश में थोक आउटलेट खोलने पर कर रही है विचार
विश्वस्तरीय आपूर्ति शृंखला से ट्रेंट के स्टार बाजार को भी होगा फायदा
अगले पांच सालों में ट्रेंट के 50 स्टोर खोलने  की है योजना
अगले दो सालों में टेस्को भारत में करेगी करीब 485 करोड़ रुपये का निवेश

First Published - August 13, 2008 | 1:46 AM IST

संबंधित पोस्ट