facebookmetapixel
Stock Market: बाजारों में मुनाफावसूली हावी, सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट2025 में FPIs ने की ₹1.7 लाख करोड़ की रिकॉर्ड बिकवाली, IT, FMCG और पावर शेयरों से निकाले सबसे ज्यादा पैसेराज्य सभा चुनाव नहीं लड़ेंगे दिग्विजय सिंह, अब प्रदेश की सियासत होगी प्राथमिकताStock Market: FII बिकवाली और टैरिफ चिंता से फिसला बाजार, सेंसेक्स 250 अंक टूटानिवेश के 3 सबसे बड़े झूठ, जिन पर आप आज भी कर रहे हैं भरोसानिवेशकों पर चढ़ा SIP का खुमार, म्युचुअल फंड निवेश 2025 में रिकॉर्ड ₹3.34 लाख करोड़ पर पहुंचाICICI Pru Life Insurance Q3FY26 Results: मुनाफा 20% बढ़कर ₹390 करोड़, नेट प्रीमियम इनकम घटादिसंबर में रूस से तेल खरीदने में भारत तीसरे स्थान पर खिसका, रिलायंस ने की भारी कटौतीNPS में तय पेंशन की तैयारी: PFRDA ने बनाई हाई-लेवल कमेटी, रिटायरमेंट इनकम होगी सुरक्षितहर 5वां रुपया SIP से! म्युचुअल फंड्स के AUM में रिटेल निवेशकों का दबदबा, 9.79 करोड़ हुए अकाउंट

सिंटेल का राजस्व बढ़ा

Last Updated- December 07, 2022 | 1:44 PM IST

सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) और नॉलेज प्रोसेस आउटसोर्सिंग क्षेत्र की वैश्विक कंपनी सिंटेल इंक को चालू कैलेंडर वर्ष की दूसरी तिमाही में 29 फीसद अधिक राजस्व मिला है।


पिछले साल की दूसरी तिमाही में कंपनी को 345.7 करोड़ रुपये का राजस्व मिला था, जो जून 2008 में खत्म तिमाही में बढ़कर 444.6 करोड़ रुपये हो गया। पहली तिमाही के मुकाबले इस तिमाही में राजस्व में कुल 5 फीसदी का इजाफा हुआ है।

कंपनी के शुद्ध मुनाफे की बात करें तो पिछले साल की समान अवधि में जहां यह 57 करोड़ रुपये थी वहीं यह इस बार तकरीबन 74 करोड़ रुपये रहा। इसके अलावा कंपनी के सामरिक सहयोगियों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। अब इसके सामरिक सहयोगियों की संख्या बढ़ कर 90 हो गई है।

सिंटेल के सीईओ केशव मुरुगेश का कहना है कि दूसरी तिमाही में राजस्व वृद्धि में केपीओ की कुल 20 फीसदी की भागीदारी जबकि ई कारोबार की हिस्सेदारी 13 फीसदी की रही है। मुरुगेश के मुताबिक भारतीय रुपये में गिरावट के कारण इस तिमाही में नतीजे पर सकारात्मक प्र्रभाव पड़ा। इसके अलावा सिंटेल को स्टैंडर्ड एंड पुअर्स की सूची में भी स्थान मिला है और 13 शीर्ष अमेरिकी आईटी कंपनियों में इसे शुमार किया गया।

First Published - July 28, 2008 | 1:16 AM IST

संबंधित पोस्ट