facebookmetapixel
Bihar Assembly elections 2025: राघोपुर से लेकर अलीनगर तक, इन 10 हॉट सीट पर रहेंगी सभी की नजरेंQ2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करार

सन फार्मा का मुनाफा 28% उछला! सितंबर तिमाही में 13,645 करोड़ रुपये की हुई कमाई

सन फार्मा की दूसरी तिमाही में कुल आय बढ़कर 13,645 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले वर्ष इसी तिमाही में यह 12,486 करोड़ रुपये थी।

Last Updated- October 28, 2024 | 4:31 PM IST
Sun Pharma

Sun Pharma Q2FY25 results: सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही का कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट 28 प्रतिशत बढ़कर 3,040 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में 2,375 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

मुंबई स्थित कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि दूसरी तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 13,645 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले वर्ष इसी तिमाही में यह 12,486 करोड़ रुपये थी।

कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक दिलीप सांघवी ने कहा, ‘‘ सन ने हाल ही में फिलोजेन के साथ एक समझौते के जरिया अपनी विशेष ‘पाइपलाइन’ को मजबूत किया है, ताकि फाइब्रोमुन को मंजूरी मिलने पर उसका व्यावसायीकरण किया जा सके।’’ उन्होंने कहा कि फाइब्रोमुन के साथ त्वचा विशेषज्ञों के लिए कंपनी के उत्पादों की श्रृंखला का और विस्तार हुआ है।

सांघवी ने कहा, ‘‘ हम अपनी मजबूत नकदी स्थिति का लाभ उठाते हुए बाजार के नजदीक उत्पादों के साथ अपनी ‘पाइपलाइन’ को मजबूत करना जारी रखेंगे।’’

First Published - October 28, 2024 | 4:30 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट