स्टार हेल्थ ऐंड अलायड इंश्योरेंस के डेटा में सेंध लगने का मामला एक बड़ी समस्या का संकेत दे रहा है जिसमें 3.1 करोड़ ग्राहकों का संवेदनशील डेटा बिक्री के लिए पेश किया गया है जो करीब 7.24 टेराबाइट तक है।
उद्योग के विशेषज्ञ ने यह चेतावनी दी है कि यह मामला जैसा दिख रहा है उससे भी ज्यादा गंभीर हो सकता है। यह भारत में अब तक के सबसे बड़े ऑनलाइन डेटा सेंध के मामलों में से एक है। इसमें देश के सबसे बड़े स्वास्थ्य बीमाकर्ता के करीब 3.1 लाख ग्राहकों की संवेदनशील सूचनाएं मेसेजिंग मंच टेलीग्राम के चैटबॉट के जरिये लीक हुई हैं।
रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक टेलीग्राम के चैटबॉट के जरिये पॉलिसी और बीमा दावे के दस्तावेज सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध थे जिनमें ग्राहकों के नाम, फोन नंबर, पता, कर ब्योरा, पहचान पत्र की प्रतियां, जांच से जुड़ी रिपोर्ट, मेडिकल जांच शामिल है।
मुंबई की एक साइबर सिक्योरिटी कंपनी सिक्योरटेक के संस्थापक पंकित देसाई का कहना है, ‘अगर 7.24 टेराबाइट के आंकड़े सही हैं तब यह डेटा काफी ज्यादा होगा और यह लगभग देश के डेटा के बराबर है। अगर 3.1 करोड़ लोगों का डेटा लीक हुआ है तब यह बड़ी समस्या है।’
चेन्नई की कंपनी ने बिज़नेस स्टैंडर्ड के सवालों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी हालांकि एक आधिकारिक बयान के मुताबिक जल्द ही एक विस्तृत बयान जारी किया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने पहले ही थर्ड पार्टी के माध्यम से ग्राहकों को फर्जीवाड़े की गतिविधियों की संभावना बनने की चेतावनी दी थी। हालांकि हैकर ने दावा किया कि कंपनी के अधिकारी ने यह डेटा साझा किया है लेकिन साइबर विशेषज्ञों ने कहा कि यह सच नहीं हो सकता है।