facebookmetapixel
दावोस में ट्रंप ने ग्रीनलैंड अधिग्रहण की मांग दोहराई, बल प्रयोग से इनकार कियाटाटा कम्युनिकेशंस ने गणेश लक्ष्मीनारायणन को MD और CEO नियुक्त किया; Q3 में लाभ 54% बढ़ाQ3 Results: जिंदल स्टेनलेस का लाभ 26.6% बढ़ा, जानें डॉ. रेड्डीज, एचपीसीएल समेत अन्य कंंपनियों का कैसा रहा रिजल्टEternal Q3 results: क्विक कॉमर्स की रफ्तार से मुनाफा 73% उछला, ब्लिंकइट ने पहली बार एबिटा लाभ कमायाएआई रेगुलेशन में जोखिम आधारित मॉडल अपनाएगा TRAI, कम जोखिम वाले उपयोग पर होगा स्व-विनियमनCAFE-3 नियमों में बड़ा बदलाव संभव: छोटी पेट्रोल कारों की विशेष छूट हटाने की तैयारी में BEE5 साल में सबसे कमजोर कमाई सत्र: सेंसेक्स कंपनियों की EPS ग्रोथ सुस्तIMF का अलर्ट: AI बना ग्लोबल ग्रोथ का नया इंजन, लेकिन ‘डॉट-कॉम’ जैसे बुलबुले का खतरा भीजिसकी कामना करें, सोच-समझकर करें: ‘नियम-आधारित व्यवस्था’ से परे की दुनियाटैक्स संधियों पर संदेह भारत की ग्रोथ स्टोरी को कमजोर कर सकता है

स्टार हेल्थ इंश्योरेंस का डेटा लीक, 3.1 करोड़ ग्राहकों की का 7.24 टेराबाइट डेटा जोखिम में; विशेषज्ञों ने दी चेतावनी

रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने पहले ही थर्ड पार्टी के माध्यम से ग्राहकों को फर्जीवाड़े की गतिविधियों की संभावना बनने की चेतावनी दी थी।

Last Updated- September 22, 2024 | 10:30 PM IST
Personal data of vaccine receivers leaked on Telegram, govt denies a breach

स्टार हेल्थ ऐंड अलायड इंश्योरेंस के डेटा में सेंध लगने का मामला एक बड़ी समस्या का संकेत दे रहा है जिसमें 3.1 करोड़ ग्राहकों का संवेदनशील डेटा बिक्री के लिए पेश किया गया है जो करीब 7.24 टेराबाइट तक है।

उद्योग के विशेषज्ञ ने यह चेतावनी दी है कि यह मामला जैसा दिख रहा है उससे भी ज्यादा गंभीर हो सकता है। यह भारत में अब तक के सबसे बड़े ऑनलाइन डेटा सेंध के मामलों में से एक है। इसमें देश के सबसे बड़े स्वास्थ्य बीमाकर्ता के करीब 3.1 लाख ग्राहकों की संवेदनशील सूचनाएं मेसेजिंग मंच टेलीग्राम के चैटबॉट के जरिये लीक हुई हैं।

रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक टेलीग्राम के चैटबॉट के जरिये पॉलिसी और बीमा दावे के दस्तावेज सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध थे जिनमें ग्राहकों के नाम, फोन नंबर, पता, कर ब्योरा, पहचान पत्र की प्रतियां, जांच से जुड़ी रिपोर्ट, मेडिकल जांच शामिल है।

मुंबई की एक साइबर सिक्योरिटी कंपनी सिक्योरटेक के संस्थापक पंकित देसाई का कहना है, ‘अगर 7.24 टेराबाइट के आंकड़े सही हैं तब यह डेटा काफी ज्यादा होगा और यह लगभग देश के डेटा के बराबर है। अगर 3.1 करोड़ लोगों का डेटा लीक हुआ है तब यह बड़ी समस्या है।’

चेन्नई की कंपनी ने बिज़नेस स्टैंडर्ड के सवालों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी हालांकि एक आधिकारिक बयान के मुताबिक जल्द ही एक विस्तृत बयान जारी किया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने पहले ही थर्ड पार्टी के माध्यम से ग्राहकों को फर्जीवाड़े की गतिविधियों की संभावना बनने की चेतावनी दी थी। हालांकि हैकर ने दावा किया कि कंपनी के अधिकारी ने यह डेटा साझा किया है लेकिन साइबर विशेषज्ञों ने कहा कि यह सच नहीं हो सकता है।

First Published - September 22, 2024 | 10:30 PM IST

संबंधित पोस्ट