facebookmetapixel
बिहार विधानसभा चुनाव का असर: श्रमिकों की कमी से ठिठका उद्योग-जगत का पहियाडीएलएफ की बिक्री में उछाल, लेकिन नई लॉंचिंग से ही कायम रह पाएगी रफ्तारसुप्रीम कोर्ट ने कहा– AGR मामले का आदेश सिर्फ वोडाफोन आइडिया पर ही होगा लागूSBI का मुनाफा 10% बढ़कर ₹20,160 करोड़, येस बैंक में हिस्सेदारी बिक्री से हुआ फायदाEditorial: इन्वेंटरी आधारित ईकॉमर्स में एफडीआई को मिले इजाजतकिसकी नैया पार लगाएंगे मल्लाह! राजग और महागठबंधन दोनों धड़े कर रहे हर मुमकिन कोशिशविचारों से उद्योग तक: रिसर्च लैब्स कैसे दे सकती हैं भारत की ‘ग्रीन फ्रंटियर’ को गतिअसंगठित उपक्रमों का जाल: औपचारिक नौकरियों की बढ़ोतरी में क्या है रुकावट?मेटा-व्हाट्सऐप मामले में सीसीआई का आदेश खारिजदिग्गज कारोबारी गोपीचंद हिंदुजा का 85 वर्ष की आयु में निधन, उद्योग जगत ने दी श्रद्धांजलि

स्टार हेल्थ इंश्योरेंस का डेटा लीक, 3.1 करोड़ ग्राहकों की का 7.24 टेराबाइट डेटा जोखिम में; विशेषज्ञों ने दी चेतावनी

रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने पहले ही थर्ड पार्टी के माध्यम से ग्राहकों को फर्जीवाड़े की गतिविधियों की संभावना बनने की चेतावनी दी थी।

Last Updated- September 22, 2024 | 10:30 PM IST
Personal data of vaccine receivers leaked on Telegram, govt denies a breach

स्टार हेल्थ ऐंड अलायड इंश्योरेंस के डेटा में सेंध लगने का मामला एक बड़ी समस्या का संकेत दे रहा है जिसमें 3.1 करोड़ ग्राहकों का संवेदनशील डेटा बिक्री के लिए पेश किया गया है जो करीब 7.24 टेराबाइट तक है।

उद्योग के विशेषज्ञ ने यह चेतावनी दी है कि यह मामला जैसा दिख रहा है उससे भी ज्यादा गंभीर हो सकता है। यह भारत में अब तक के सबसे बड़े ऑनलाइन डेटा सेंध के मामलों में से एक है। इसमें देश के सबसे बड़े स्वास्थ्य बीमाकर्ता के करीब 3.1 लाख ग्राहकों की संवेदनशील सूचनाएं मेसेजिंग मंच टेलीग्राम के चैटबॉट के जरिये लीक हुई हैं।

रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक टेलीग्राम के चैटबॉट के जरिये पॉलिसी और बीमा दावे के दस्तावेज सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध थे जिनमें ग्राहकों के नाम, फोन नंबर, पता, कर ब्योरा, पहचान पत्र की प्रतियां, जांच से जुड़ी रिपोर्ट, मेडिकल जांच शामिल है।

मुंबई की एक साइबर सिक्योरिटी कंपनी सिक्योरटेक के संस्थापक पंकित देसाई का कहना है, ‘अगर 7.24 टेराबाइट के आंकड़े सही हैं तब यह डेटा काफी ज्यादा होगा और यह लगभग देश के डेटा के बराबर है। अगर 3.1 करोड़ लोगों का डेटा लीक हुआ है तब यह बड़ी समस्या है।’

चेन्नई की कंपनी ने बिज़नेस स्टैंडर्ड के सवालों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी हालांकि एक आधिकारिक बयान के मुताबिक जल्द ही एक विस्तृत बयान जारी किया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने पहले ही थर्ड पार्टी के माध्यम से ग्राहकों को फर्जीवाड़े की गतिविधियों की संभावना बनने की चेतावनी दी थी। हालांकि हैकर ने दावा किया कि कंपनी के अधिकारी ने यह डेटा साझा किया है लेकिन साइबर विशेषज्ञों ने कहा कि यह सच नहीं हो सकता है।

First Published - September 22, 2024 | 10:30 PM IST

संबंधित पोस्ट