बैंकिंग दिग्गज स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक तिरुवनंतपुरम स्थित वैश्विक एनिमेशन कंपनी टून्ज एनिमेशन की परियोजना के लिए लगभग 800 करोड़ रुपये का फंड देगा।
स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के निदेशक और मीडिया व इंटरटेनमेंट प्रमुख ली बीजली ने कहा, ‘बैंक कंपनी को 800 करोड़ रुपये का फंड 10 परियोजनाओं के लिए दे रहा है। फंड के तौर पर दी जाने वाली राशि फिल्म के आकार के आधार पर दी जाएगी।’
इस करार के बारे में बीजली ने कहा, ‘टून्ज एनिमेशन का मूल्यांकन किया जा रहा है और हमें उम्मीद है कि हम एनिमेशन कंपनी के साथ लंबी अवधि के लिए करार भी जल्द ही कर लेंगे।’ ली बीजली की अध्यक्षता में स्टैंडर्ड बैंक के अधिकारियों की एक टीम मूल्यांकन के लिए तिरुवनंतपुरम टेक्नोपार्क स्थित कंपनी के मुख्यालय भी जा चुकी है।
बैंक की टीम कंपनी की परियोजनाओं की क्वालिटी और कई मानकों पर इनका मूल्यांकन करने के बाद ही करार के लिए अंतिम हां करेगी। प्रस्तावित फंड ब्रेव, मोस्टली-घोस्टली, सैंटा क्लॉज, प्ले मोबाइल, बिल्ड ए बीयर वर्कशॉप, जफारी, रिसाइकिल गैंग, शैपीज और स्पीड रेसर जैसी परियोजनाओं के लिए दिया जाएगा।
कंपनी के मूल्यांकन की बात मानते हुए टून्ज एनिमेशन के कार्यकारी पी जयकु मार ने कहा, ‘बैंक हमें यह फंड तिरुवनंतपुरम में हमारी टीम द्वारा बनाई जा रही अंतरराष्ट्रीय परियोजनाओं के लिए दे रहा है।’
उन्होंने बताया कि पिछले साल बैंक को एनिमेशन सीरीज ‘वोलवॉरीन’ से लगभग 1.6 करोड़ रुपये की कमाई हुई थी। उन्होंने कहा, ‘बीबीसी ने लंदन में इसकी पहली सीरीज के प्रसारण के सभी अधिकार खरीद लिए हैं।’