facebookmetapixel
अगस्त में Equity MF में निवेश 22% घटकर ₹33,430 करोड़ पर आया, SIP इनफ्लो भी घटाचुनाव से पहले बिहार को बड़ी सौगात: ₹7,616 करोड़ के हाईवे और रेलवे प्रोजेक्ट्स मंजूरBYD के सीनियर अधिकारी करेंगे भारत का दौरा, देश में पकड़ मजबूत करने पर नजर90% डिविडेंड + ₹644 करोड़ के नए ऑर्डर: Navratna PSU के शेयरों में तेजी, जानें रिकॉर्ड डेट और अन्य डिटेल्समद्रास HC ने EPFO सर्कुलर रद्द किया, लाखों कर्मचारियों की पेंशन बढ़ने का रास्ता साफFY26 में भारत की GDP 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.9 फीसदी हो सकती है: FitchIncome Tax Refund: टैक्स रिफंड अटका हुआ है? बैंक अकाउंट वैलिडेशन करना तो नहीं भूल गए! जानें क्या करें2 साल के हाई पर पहुंची बॉन्ड यील्ड, एक्सपर्ट ने बताया- किन बॉन्ड में बन रहा निवेश का मौकाCBIC ने दी चेतावनी, GST के फायदों की अफवाहों में न फंसे व्यापारी…वरना हो सकता है नुकसान‘Bullet’ के दीवानों के लिए खुशखबरी! Royal Enfield ने 350 cc बाइक की कीमतें घटाई

SpiceJet प्रमोटर अजय सिंह ने बिजी बी एयरलाइंस संग Go First के लिए लगाई बोली

इसके अतिरिक्त शारजाह की विमानन कंपनी स्काई वन ने भी ऐलान किया है कि उसने Go First के लिए बोली जमा कराई है।

Last Updated- February 16, 2024 | 9:54 PM IST
History became Go First! NCLT ordered liquidation of the airline इतिहास बन गई Go First! NCLT ने एयरलाइन के लिक्विडेशन का ऑर्डर दिया

स्पाइसजेट के प्रवर्तक अजय सिंह और बिजी बी एयरवेज प्राइवेट लिमिटेड (बीबीएपीएल) ने दिवालिया विमानन कंपनी गो फर्स्ट के लिए संयुक्त रूप से बोली लगाई है। गो फर्स्ट का परिचालन पिछले साल मई से बंद है। इसके अतिरिक्त शारजाह की विमानन कंपनी स्काई वन ने भी ऐलान किया है कि उसने गो फर्स्ट के लिए बोली जमा कराई है।

पूर्वी दिल्ली की कंपनी बीबीएपीएल में पॉल गोम्स और प्रान सतियादासन की 50-50 फीसदी हिस्सेदारी है। यह जानकारी नवंबर 2023 में कंपनी मामलों के मंत्रालय के पास जमा कराए गए दस्तावेज से मिली। अभी सतियादासन के पास फ्लाईदुबई में वाणिज्यिक परिचालन के निदेशक का पद भी है।

दस्तावेज के मुताबिक, बीबीएपीएल ने 2021-22 में कोई कमाई नहीं की, लेकिन 2022-23 में उसकी आय 96,300 करोड़ रुपये हो गई। उसने 2021-22 में 6,800 करोड़ रुपये का शुद्ध नुकसान दर्ज किया, लेकिन 2022-23 में 80,906 करोड़ रुपये के लाभ में आ गई। कंपनी ने 2023 या 2024 में स्वामित्व में बदलाव से संबंधित कोई दस्तावेज जमा नहीं कराए हैं।

स्पाइसजेट के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने एक बयान में कहा, मेरा मानना है कि गो फर्स्ट में काफी क्षमता है और स्पाइसजेट के साथ काम करने के लिए इसे खड़ा किया जा सकता है, जिससे दोनों विमानन कंपनियों को लाभ होगा। उन्होंने कहा, देसी व अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर बेहतर स्लॉट के अलावा उसने 100 से ज्यादा एयरबस नियो विमानों का ऑर्डर दिया है, ऐसे में गो फर्स्ट सफर करने वालों के लिए भरोसेमंद व मूल्यवान ब्रांड है।

स्काई वन के चेयरमैन जयदीप मीरचंदानी ने कहा, हमे गो फर्स्ट के लिए बोली जमा कराई और इसके अगले चरण का इंतजार कर रहे हैं, जो ड्यू डिलिजेंस है। दुनिया भर में विमानन में हमारे अनुभव को देखते हुए हमें इसके अधिग्रहण का भरोसा है।

First Published - February 16, 2024 | 9:54 PM IST

संबंधित पोस्ट