facebookmetapixel
चेन्नई में अगली पीढ़ी का इंजन बनाएगी फोर्ड, 2029 से शुरू होगा उत्पादनBFSI Insight Summit 2025: जिम्मेदार टेक्नोलॉजी, मजबूत बाजार और निवेश में संतुलन पर जोरगुणवत्ता से भरी वृद्धि के दौर में आ रहा ब्रोकिंग: शीर्ष अधिकारीनिचले स्तर पर भारतीय बाजार, बनाए रखें निवेश: मार्केट एक्सपर्ट्सइक्विटी सबसे दीर्घावधि ऐसेट क्लास, इसे दीर्घकालिक दृष्टिकोण की जरूरत : देसाईबाजार अब संतुलित दौर में, निवेशकों को जल्दबाजी से बचना चाहिए; BFSI समिट में बोले शीर्ष फंड मैनेजरडिजिटल लेनदेन से अगले दौर की वृद्धि, उद्योग के दिग्गजनिवेशकों की जागरूकता जरूरी: अनंत नारायणजिम्मेदारी संग तकनीक के इस्तेमाल पर बाजार नियामक का जोर: सेबी चीफअचानक बंद नहीं हो सकते डेरिवेटिव: सेबी चेयरमैन पांडेय

SpiceJet प्रमोटर अजय सिंह ने बिजी बी एयरलाइंस संग Go First के लिए लगाई बोली

इसके अतिरिक्त शारजाह की विमानन कंपनी स्काई वन ने भी ऐलान किया है कि उसने Go First के लिए बोली जमा कराई है।

Last Updated- February 16, 2024 | 9:54 PM IST
History became Go First! NCLT ordered liquidation of the airline इतिहास बन गई Go First! NCLT ने एयरलाइन के लिक्विडेशन का ऑर्डर दिया

स्पाइसजेट के प्रवर्तक अजय सिंह और बिजी बी एयरवेज प्राइवेट लिमिटेड (बीबीएपीएल) ने दिवालिया विमानन कंपनी गो फर्स्ट के लिए संयुक्त रूप से बोली लगाई है। गो फर्स्ट का परिचालन पिछले साल मई से बंद है। इसके अतिरिक्त शारजाह की विमानन कंपनी स्काई वन ने भी ऐलान किया है कि उसने गो फर्स्ट के लिए बोली जमा कराई है।

पूर्वी दिल्ली की कंपनी बीबीएपीएल में पॉल गोम्स और प्रान सतियादासन की 50-50 फीसदी हिस्सेदारी है। यह जानकारी नवंबर 2023 में कंपनी मामलों के मंत्रालय के पास जमा कराए गए दस्तावेज से मिली। अभी सतियादासन के पास फ्लाईदुबई में वाणिज्यिक परिचालन के निदेशक का पद भी है।

दस्तावेज के मुताबिक, बीबीएपीएल ने 2021-22 में कोई कमाई नहीं की, लेकिन 2022-23 में उसकी आय 96,300 करोड़ रुपये हो गई। उसने 2021-22 में 6,800 करोड़ रुपये का शुद्ध नुकसान दर्ज किया, लेकिन 2022-23 में 80,906 करोड़ रुपये के लाभ में आ गई। कंपनी ने 2023 या 2024 में स्वामित्व में बदलाव से संबंधित कोई दस्तावेज जमा नहीं कराए हैं।

स्पाइसजेट के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने एक बयान में कहा, मेरा मानना है कि गो फर्स्ट में काफी क्षमता है और स्पाइसजेट के साथ काम करने के लिए इसे खड़ा किया जा सकता है, जिससे दोनों विमानन कंपनियों को लाभ होगा। उन्होंने कहा, देसी व अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर बेहतर स्लॉट के अलावा उसने 100 से ज्यादा एयरबस नियो विमानों का ऑर्डर दिया है, ऐसे में गो फर्स्ट सफर करने वालों के लिए भरोसेमंद व मूल्यवान ब्रांड है।

स्काई वन के चेयरमैन जयदीप मीरचंदानी ने कहा, हमे गो फर्स्ट के लिए बोली जमा कराई और इसके अगले चरण का इंतजार कर रहे हैं, जो ड्यू डिलिजेंस है। दुनिया भर में विमानन में हमारे अनुभव को देखते हुए हमें इसके अधिग्रहण का भरोसा है।

First Published - February 16, 2024 | 9:54 PM IST

संबंधित पोस्ट