घिसाई और पॉलिशिंग क्षेत्र की प्रमुख कंपनी कार्बोरंडम यूनिवर्सल लिमिटेड (सीयूएल) दक्षिण अफ्रीका की मिनरल कंपनी फॉस्कर जिरकोनिया (प्रोप्रिएटरी) लिमिटेड में 51 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदेगी।
इस खरीददारी से कंपनी को अपने मिनरल्स पोर्टफोलियो को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। मुरुगप्पा समूह की कंपनी सीयूएल विश्व की तीसरी सबसे बड़ी जिरकोनिया निर्माता कंपनी में आधी से ज्यादा हिस्सेदारी खरीदेगी।
कार्बोरंडम इसके लिए नए शेयर जारी कर कोष जुटाएगी। बाकी हिस्सेदारी फॉस्कर और दो अन्य दक्षिण अफ्रीकी कंपनियों की होगी। कंपनी के सचिव धनवंत कुमार ने बताया कि कंपनी को इस महीने के अंत तक नियामक मंजूरी हासिल हो जाने और यह सौदा 1 अगस्त से लागू हो जाने की उम्मीद है।
उन्होंने बताया कि इस उद्यम पर अगले 18 महीनों में तकरीबन 20-25 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। फॉस्कर जिरकोनिया की संस्थापित क्षमता 4200 टन की है और यह जिरकोरिया और फ्यूम्ड सिलीका का निर्माण करने वाली यह विश्व की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी है।