facebookmetapixel
सरकार ने नोटिफाई किए डिजिटल निजी डेटा संरक्षण नियम, कंपनियों को मिली 18 महीने की डेडलाइनबिहार विधानसभा चुनाव 2025: NDA 200 के पार, महागठबंधन की करारी हारबिहार की करारी हार से राजद-कांग्रेस के समक्ष अस्तित्व का संकट, मोदी बोले- पार्टी अब टूट की ओरबिहार में NDA की प्रचंड जीत से बैकफुट पर विपक्ष, चुनाव आयोग पर उठाए सवालNDA की जीत में पासवान, मांझी गठबंधन ने बढ़ाई वोट हिस्सेदारी: 10 बिंदुओं में बिहार चुनाव नतीजों के निष्कर्षबिहार में बंपर जीत के बाद बोले PM मोदी: पश्चिम बंगाल से भी ‘जंगलराज’ को उखाड़ फेंकेंगेबिहार में नीतीश–मोदी फैक्टर की धमक: भाजपा की राजनीतिक महत्त्वाकांक्षा की राह में अब नहीं कोई बाधाबिहार चुनाव 2025: जदयू और भाजपा ने बढ़ाई वोट हिस्सेदारी, AIMIM को झटकाNDA के वादे और वित्तीय सीमाएं: ‘विकसित बिहार’ का सपना कितना संभव?सेबी 17 दिसंबर की बैठक में करेगा हितों के टकराव और खुलासा नियमों की सिफारिशों पर विचार

… कोई कंगाल तो कोई हुआ मालामाल

Last Updated- December 07, 2022 | 4:01 AM IST

शाहरुख खान की कोलकाता नाइट राइडर्स और एमर्जिंग मीडिया की राजस्थान रॉयल्स ही सिर्फ दो टीमें रहीं, जो आईपीएल के पहले सीजन में मुनाफा कमा पाई हैं, जबकि मोहाली की किंग्स इलेवन माना जा रहा है कि न नफा न नुकसान की हालत में है।


दोनों टीमें नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स को उम्मीद है कि वह पहले साल में 5 से 10 करोड़ रुपये का मुनाफा कमा पाएंगी। कोलकाता नाइट राइडर्स को शुरुआती दौर में उम्मीद थी कि वह इस आईपीएल टूर्नामेंट में 15 करोड़ रुपये का मुनाफा कमा पाएगी, लेकिन नए कर ढांचों और धरोहर राशि के कारण टीम का मुनाफा पश्चिम बंगाल में हुए ज्यादा खर्च की वजह से कम हो गया।

पहले आईपीएल टूर्नामेंट की विजेता टीम राजस्थान रॉयल्स का इमर्जिंग मीडिया समूह को न सिर्फ लगा हुआ पैसा वसूल होने की उम्मीद है, बल्कि वह स्थानीय प्रायोजक कंपनियों और गेट टिकट की बिक्री से 5 से 10 करोड़ रुपये मुनाफा भी कमा लेगा।

इमर्जिंग मीडिया के मुनाफा कमाने के पीछे एक बड़ी वजह समूह का सबसे कम कीमत 27 करोड़ रुपये में टीम की सालाना फ्रैंचाइजी हासिल करना भी है और 8 टीमों वाले आईपीएल में सबसे कम फ्रैंचाइजी शुल्क इसी समूह का है। समूह ने आईपीएल निलामी के दौरान सबवसे कम कीमत वाले खिलाड़ियों को खरीदा, जो बाद में टीम के लिए मुनाफे का सौदा रहे।

मोहम्मद कैफ राजस्थान रॉयल्स की टीम में सबसे महंगे खिलाड़ी थे, जिन्हें टीम ने 2 करोड़ 70 लाख रुपये में खरीदा था, जबकि टीम के कैप्टन-कम-कोच शेन वॉर्न को टीम ने 1 करोड़ 80 लाख रुपये में खरीदा था। राजस्थान रॉयल्स के शेन वॉटसन को 50 लाख रुपये में और टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकट लेने वाले तनवीर को टीम ने 40 लाख रुपये में खरीदा था। ग्रिम स्मिथ और यूसुफ पठान को 1 करोड़ 90 लाख रुपये में खरीदा गया।

उद्योग विश्लेषकों के अनुसार, राजस्थान रॉयल्स को पहले आईपीएल सीजन से स्थानीय प्रायोजक कंपनियों से लगभग 15 करोड़ रुपये और गेट टिकटों की बिक्री से 5 से 10 करोड़ रुपये कमाने की उम्मीद है।

इमर्जिंग मीडिया के मुख्य कार्यकारी फ्रेसर कैस्टेलिनो के अनुसार, ‘हम आईपीएल के पहले सीजन के बाद भी अपने ब्रांड को लोगों के बीच जिंदा रखने के लिए स्थानीय लोगों को अपने साथ जोड़कर और कंपनी सामाजिक दायित्व के तहत खुद को आगे बढ़ाना चाहते हैं, जिसमें क्रिकेट खिलाड़ियों के सामुदायिक कार्यक्रम,, स्थानीय धर्मार्थ कार्यक्रमों को सहायता देना और प्रतिभा अकादमियां खोलना भी शामिल है।’

शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को भी आईपीएल के पहले साल में मुनाफा कमाने की उम्मीद है। नाइट राइडर्स को स्थानीय प्रायोजक कंपनियों से लगभग 30 करोड़ और गेट टिकटों की बिक्री से 20 करोड़ रुपये की आमदनी हुई है, जिसके चलते कंपनी 8 से 10 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाने की उम्मीद लगाए हुए है।

शाहरुख खान के अनुसार, ‘आईपीएल के खत्म होने के बाद हम कोलकाता नाइट राइडर्स को लोगों के बीच हमेशा बने रहने के लिए ऑनलाइन गेमों और नए मर्केंडाइजिंग विकल्पों को लेकर आएंगे।’

पहले साल के लिए राजस्थान रॉयल्स का खर्च 27 करोड़ रुपये का फ्रैंचाइजी शुल्क के अलावा, 12 करोड़ रुपये टीम शुल्क, लगभग 8 करोड़ रुपये विज्ञापन शुल्क और 5 करोड़ रुपये प्रशासनिक शुल्क रहा। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स का खर्च 31 करोड़ रुपये फ्रैंचाइजी शुल्क, 25 करोड़ रुपये के लगभग टीम शुल्क, 20 करोड़ रुपये विज्ञापन शुल्क और लगभग 6 करोड़ प्रशासनिक शुल्क रहा। सभी टीमों को सेट मैक्स और डीएलएफ की तरफ से 32 करोड़ रुपये मिले हैं।

First Published - June 6, 2008 | 12:15 AM IST

संबंधित पोस्ट