कंपनियां

राजस्थान में MDH और Everest मसालों के कुछ बैच वापस हुए

एमडीएच और एवरेस्ट के मसाले भारत में सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैं तथा यूरोप, एशिया और उत्तरी अमेरिका में भी बेचे जाते हैं।

Published by
एजेंसियां   
Last Updated- June 14, 2024 | 11:32 PM IST

राजस्थान ने देश के लोकप्रिय मसाला ब्रांडों में शामिल एमडीएच (MDH) और एवरेस्ट (Everest) मसालों के उन कुछ बैच को वापस मंगाना शुरू कर दिया है जिन्हें उपभोग के लिए असुरक्षित पाया गया था। एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी।

रॉयटर्स ने गुरुवार को खबर दी थी कि राजस्थान ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर बताया कि उसने एवरेस्ट के जीरा पाउडर के एक बैच और एमडीएच के दो मसाला मिश्रणों के एक-एक बैच को परीक्षण के बाद असुरक्षित पाया है। राज्य की वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी शुभ्रा सिंह ने कहा कि अब उन बैचों को वापस मंगाया जा रहा है।

अप्रैल में हॉन्गकॉन्ग ने एमडीएच के तीन और एवरेस्ट के एक मसाला मिश्रण की बिक्री यह कहते हुए रोक दी थी कि उनमें कैंसर पैदा करने वाले कीटनाशक एथिलीन ऑक्साइड की अधिक मात्रा है। इसके बाद वैश्विक स्तर पर नियामकों ने जांच शुरू कर दी । यह कार्रवाई हॉन्गकॉन्ग में बिक्री रोके जाने के बाद किसी भारत के किसी सत्ता प्रतिष्ठान का सबसे कठोर कदम है।

एमडीएच और एवरेस्ट के मसाले भारत में सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैं तथा यूरोप, एशिया और उत्तरी अमेरिका में भी बेचे जाते हैं। एमडीएच और एवरेस्ट ने कहा है कि उनके उत्पाद उपभोग के लिए सुरक्षित हैं।

शुभ्रा सिंह ने रॉयटर्स को बताया, ‘राजस्थान ने वापस मंगाना शुरू कर दिया है। केवल संदिग्ध बैचों को वापस मंगाया जा रहा है।’ उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर अधिकारी यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि वापस मंगाए जाने के निर्देशों का पालन किया जाए।

First Published : June 14, 2024 | 10:18 PM IST