कंपनियां

सॉफ्टबैंक ने FirstCry में अपनी 2 फीसदी हिस्सेदारी 435 करोड़ रुपये में बेची

फर्स्टक्राई में 29 फीसदी हिस्सेदारी रखने वाली निवेश फर्म सॉफ्टबैंक ने अपनी हिस्सेदारी करीब 1.5-2 फीसदी कम कर दी है।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- August 21, 2023 | 1:32 PM IST

भारत के तीन पारिवारिक निवेशकों ने सॉफ्टबैंक के समर्थन वाली ई-कॉमर्स फर्म फर्स्टक्राई (FirstCry) में लगभग 435 करोड़ रुपये में हिस्सेदारी खरीदी है।

इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, इन निवेशकों में रंजन पई का एमईएमजी फैमिली ऑफिस, हर्ष मारीवाला का शार्प वेंचर्स और हेमेंद्र कोठारी का डीएसपी फैमिली ऑफिस शामिल हैं।

सॉफ्टबैंक ने फर्स्टक्राई में कम की अपनी हिस्सेदारी

इन सभी निवेशकों ने Softbank से हिस्सेदारी खरीदी है। दरअसल जापान की इन्वेस्टर कंपनी सॉफ्टबैंक ई-कॉमर्स फर्म में अपनी हिस्सेदारी कम करना चाहती है।

रिपोर्ट के मुताबिक, FirstCry में 29 फीसदी हिस्सेदारी रखने वाली निवेश फर्म ने अपनी हिस्सेदारी करीब 1.5-2 फीसदी कम कर दी है।खबरों के अनुसार, फर्स्टक्राई को 14 अगस्त को रंजन पई से 250 करोड़ रुपये का निवेश मिला था।

Also Read: Jio Financial Listing: निवेशकों का खत्म हुआ इंतजार, 265 रुपये पर लिस्ट हुआ जियो फाइनेंशियल का शेयर

फर्स्टक्राई के मुख्य कार्यकारी सुपम माहेश्वरी ने ईटी को बताया कि कंपनी के शुरुआती निवेशकों ने इसकी सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और कंपनी ने निवेशकों को कई गुना रिटर्न देने में मदद की है। उन्होंने नए निवेशकों का स्वागत किया जो अपने साथ भारत में बड़े सफल व्यवसायों को बढ़ाने का असाधारण ट्रैक रिकॉर्ड और जानकारी लेकर आए हैं।

महिंद्रा रिटेल के पास कंपनी का 12-13 फीसदी हिस्सा

फर्स्टक्राई के अन्य निवेशकों में महिंद्रा रिटेल, टीपीजी और प्रेमजी इन्वेस्ट शामिल हैं। महिंद्रा रिटेल के पास कंपनी का 12-13 फीसदी हिस्सा है, जबकि प्रेमजी इन्वेस्ट के पास कंपनी की लगभग 9-11 फीसदी हिस्सेदारी है।

Also Read: करीना कपूर ने ताजा फलों, सब्जियों के ब्रांड ‘Pluckk’ में हिस्सेदारी खरीदी

सॉफ्टबैंक की तरफ से यह कदम उस समय लिया गया है जब फर्स्टक्राई ने अगले साल अपना आईपीओ लाने की योजना बनाई है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, सॉफ्टबैंक विजन फंड के मैनेजिंग पार्टनर और सीएफओ नवनीत गोविल ने कहा है कि फर्स्टक्राई को 2023 के अंत तक अपने ड्राफ्ट पेपर दाखिल करने की उम्मीद है।

First Published : August 21, 2023 | 12:10 PM IST