बाजार

Jio Financial Listing: निवेशकों का खत्म हुआ इंतजार, 265 रुपये पर लिस्ट हुआ जियो फाइनेंशियल का शेयर

मार्किट पर नजर रखने वाले एक्सपर्ट्स के अनुसार, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के शेयर आज ग्रे मार्केट में 73 के प्रीमियम पर मिल रहे हैं।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- August 21, 2023 | 10:49 AM IST

Jio financial Services Listing: जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (JFSL) का स्टॉक घरेलू शेयर बाजार में आज सूचीबद्ध यानी लिस्ट हो गया। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग का एक्सपर्ट्स समेत सभी निवेशकों को भी भारी इंतजार था।

बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज से अलग हुई फाइनेंशियल सर्विस फर्म जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर बीएसई सेंसेक्स पर 265 रुपये जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर 262 रुपये पर सूचीबद्ध हुए।

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर की लिस्टिंग कंपनी के डिस्कवर्ड वेल्यू 261.85 रुपये से थोड़ा ज्यादा है।

जियो फाइनेंशियल रिलायंस में 6.1 प्रतिशत हिस्सेदारी का मालिक है। कंपनी ने पहले ही भारतीय परिसंपत्ति प्रबंधन उद्यम स्थापित करने के लिए ब्लैकरॉक इंक के साथ साझेदारी की घोषणा की है।

21 अगस्त से प्रभावी हो जायेगी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की लिस्टिंग

बीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिस के अनुसार, सोमवार 21 अगस्त, 2023 से प्रभावी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के इक्विटी शेयरों को सूचीबद्ध किया जाएगा और एक्सचेंज पर लेनदेन के लिए स्वीकार किया जाएगा।

Also Read: GeM पोर्टल: गवर्नमेंट ई-मार्केटिंग को नया रंग-रूप देगी TCS

पहले 10 दिन जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों को ट्रेड टू ट्रेड सेगमेंट में रखा जाएगा। इसलिए, सोमवार के सेशन के दौरान जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिस्टिंग आईपीओ और अन्य श्रेणी के शेयरों के लिए विशेष प्री-ओपन सत्र का हिस्सा होगी।

क्या कहते है शुरूआती संकेत ?

इस बीच, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों की लिस्टिंग की तारीख पर ग्रे मार्केट ने जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर की कीमत की शुरुआत के बारे में संकेत देना शुरू कर दिया है।

मार्किट पर नजर रखने वाले एक्सपर्ट्स के अनुसार, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के शेयर आज ग्रे मार्केट में 73 के प्रीमियम पर मिल रहे हैं।

Also Read: NCLT के पीठों की संख्या बढ़ाने पर विचार, कॉरपोरेट मामलों का मंत्रालय कर रहा आकलन

एक स्वतंत्र बाज़ार एक्सपर्ट अंबरीश बालिगा ने कहा, “मुझे आश्चर्य नहीं होगा अगर स्टॉक खोजी गई कीमत से कहीं अधिक कीमत पर सूचीबद्ध होता है।”

शेयर बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक, बहुत कुछ इस बात पर निर्भर करेगा कि सोमवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत कैसी रहती है। अगर बाजार की कमजोर शुरुआत रहती है तो बहुप्रतीक्षित जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर को 300 प्रति शेयर के स्तर पर खुलते हुए देख सकते हैं।

हालांकि, अगर बाजार में शुरूआती कारोबार के दौरान तेजी दिखती है तो जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का शेयर 325 रुपये के स्तर तक खुल सकता है।

First Published : August 21, 2023 | 9:16 AM IST