facebookmetapixel
सोना, शेयर, बिटकॉइन: 2025 में कौन बना हीरो, कौन हुआ फेल, जानें हर बातट्रंप ने JP Morgan पर किया 5 अरब डॉलर का मुकदमा, राजनीतिक वजह से खाते बंद करने का आरोपShadowfax Technologies IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, फटाफट चेक करें स्टेटसGold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पारSilver के बाद अब Copper की बारी? कमोडिटी मार्केट की अगली बड़ी कहानीAI विश्व शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे स्पेन के 80 विश्वविद्यालयों के रेक्टरभारत–कनाडा सहयोग को नई रफ्तार, शिक्षा और व्यापार पर बढ़ा फोकसIndia-EU trade deal: सीमित समझौते से नहीं मिल सकता पूरा लाभनागर विमानन मंत्री नायडू बोले: भारत अब उभरती नहीं, वैश्विक आर्थिक शक्ति हैजल्द लागू होगा DPDP ऐक्ट, बड़ी कंपनियों के लिए समय-सीमा घटाने की तैयारी

SMC Global ने कंपनी के नाम और लोगो का दुरुपयोग करने वालों पर FIR दर्ज कराई

SMC Global ने अपनी FIR में पुलिस से अपील की है कि इस मामले की पूरी तरह से जांच की जाए।

Last Updated- March 07, 2025 | 8:11 PM IST
SMC Global

प्रमुख फाइनेंशियल कंपनी और इन्वेस्टमेंट व स्टॉक ब्रोकरेज सेवाएं देने वाली SMC Global Securitie ने साइबर अपराधियों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। ये साइबर अपराधी कंपनी के नाम, लोगो, डायरेक्टर और कर्मचारियों के नाम का गलत इस्तेमाल कर नकली ट्रेडिंग एग्रीमेंट के जरिए निवेशकों को धोखा दे रहे हैं।

कंपनी ने की गहरी जांच की मांग

SMC Global ने अपनी FIR में पुलिस से अपील की है कि इस मामले की पूरी तरह से जांच की जाए। कंपनी ने कहा, “हम आपसे अनुरोध करते हैं कि हमारी कंपनी के नाम का अनधिकृत उपयोग और इससे जुड़े धोखाधड़ी वाले कार्यों की पूरी तरह से जांच की जाए। दोषी व्यक्तियों या समूहों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करना जरूरी है, ताकि ऐसे अवैध काम रोके जा सकें और आगे किसी को नुकसान न हो।”

SEBI के नाम का भी गलत इस्तेमाल

कंपनी के मुताबिक, ये साइबर अपराधी न केवल SMC Global के नाम और पहचान के साथ छेड़छाड़ कर रहे हैं, बल्कि SEBI जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों के नाम और फर्जी रजिस्ट्रेशन नंबर का भी दुरुपयोग कर रहे हैं। आम जनता SEBI के नाम से धोखा खा रही है और जालसाज इसका फायदा उठा रहे हैं।

FIR में कई तरह के सबूत शामिल किए गए हैं, जिनमें शामिल हैं:

  • फर्जी प्रोफाइल के स्क्रीनशॉट
  • व्हाट्सएप पर नकली चैट के स्क्रीनशॉट, जिससे निवेशकों को लुभाने की कोशिश की गई
  • फर्जी कम्युनिकेशन की कॉपियां
  • नकली कंपनियों के साथ हुई बातचीत के दस्तावेज

पहले भी निवेशकों को दी गई थी चेतावनी

गौरतलब है कि पिछले साल अगस्त में BSE और NSE ने एक जॉइंट स्टेटमेंट जारी कर निवेशकों को आगाह किया था। उन्होंने बताया था कि कुछ धोखेबाज लोग सोशल मीडिया पर नकली ट्रेडिंग ऑफर देकर लोगों को ठगने की कोशिश कर रहे हैं। इन फर्जी कंपनियों ने नकली सर्टिफिकेट दिखाकर लोगों को लुभाने का प्रयास किया था।

First Published - March 7, 2025 | 8:08 PM IST

संबंधित पोस्ट