भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की बिक्री में 2.1 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई ।
पिछले वर्ष मार्च में इसकी बिक्री 71,772 थी, जो इस वर्ष मार्च में घटकर 70,296 हो गई। कंपनी की ए 2 श्रेणी की कारें जिसमें जेन, वैगन आर ,ऑल्टो और स्विफ्ट मॉडल शामिल हैं, उनमें 11 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।
पिछले साल मार्च के महीने में सभी श्रेणियों की कुल बिक्री की तुलना में इस वर्ष यह 41,869 रही। इसके अलावा निर्यात को भी झटका लगा है और यह 18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 5,875 रह गया।