कंपनियां

शिवनंदन टाटा डिजिटल के सीईओ व एमडी नियुक्त

जियो मोबाइल डिजिटल सर्विसेज के अध्यक्ष रहे शिवनंदन 1 सितंबर, से यह पद संभालेंगे

Published by
शिवानी शिंदे   
Last Updated- August 25, 2025 | 10:26 PM IST

टाटा संस की ई-कॉमर्स कंपनी टाटा डिजिटल ने साजित शिवनंदन को कंपनी का मुख्य कार्य अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक (एमडी) नियुक्त किया है। जियो मोबाइल डिजिटल सर्विसेज के अध्यक्ष रहे शिवनंदन 1 सितंबर, से यह पद संभालेंगे। कर्मचारियों को आंतरिक ईमेल के जरिये यह जानकारी दी गई। इस साल मई में नवीन ताहिलयानी के पद से हटने के बाद उनकी नियुक्ति हुई है।

टाटा डिजिटल में शिवनंदन का काम बेहद मुश्किल है। उन्हें कंपनी को एमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स कंपनियों के साथ-साथ क्विक कॉमर्स कंपनियों जेप्टो, ब्लिंकइट और इंस्टामार्ट से बेहतर प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करना होगा। इससे भी अहम बात यह है कि उन्हें कंपनी में मनोबल बढ़ाना होगा, जिसमें ताहिलयानी के जाने के बाद से कोई नेतृत्व नहीं है।

इस खालीपन को दूर करने के लिए टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने छह वरिष्ठ अधिकारियों वाली प्रबंधन परिषद का गठन किया था, जो साप्ताहिक आधार पर निदेशक मंडल को रिपोर्ट देती है।  चंद्रशेखरन ने टाटा डिजिटल के कर्मचारियों को भेजे ईमेल में कहा, ‘निदेशक मंडल के सुझावों और मार्गदर्शन के साथ प्रबंधन परिषद नए सीईओ की नियुक्ति तक टाटा डिजिटल का संचालन करेगी।’ इस प्रबंधन परिषद में मुख्य वित्तीय अधिकारी हरदीप गुरु, मुख्य कारोबार अधिकारी (वित्तीय सेवाएं) गौरव हजराती, मुख्य रणनीति अधिकारी सत्यम मेहरा, मुख्य कारोबार अधिकारी शेषाद्रि नरसिम्हन, मुख्य विपणन अधिकारी अभिमन्यु लाल और मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी विनय वैद्य शामिल हैं।

जियो में शामिल होने से पहले शिवनंदन डिज्नी प्लस हॉटस्टार में मुख्य कार्य अधिकारी थे। उन्होंने एशिया प्रशांत क्षेत्र के लिए गूगल पे और नेक्स्ट बिलियन यूजर पहल के प्रबंध निदेशक और कारोबार प्रमुख के रूप में भी काम किया है। उन्हें प्रौद्योगिकी, मीडिया, दूरसंचार, भुगतान और परामर्श के क्षेत्र में भारत और एशिया प्रशांत क्षेत्र में 30 वर्षों से अधिक का अनुभव है।

First Published : August 25, 2025 | 9:55 PM IST