कंपनियां

Tata Communications करेगी World Athletics के इवेंट्स की ब्रॉडकास्टिंग, डील के बाद शेयरों में भी उछाल

5 साल की इस डील के तहत Tata Communications वर्ल्ड एथलेटिक्स की सारी सीरीज की ऑनलाइन ब्रॉकास्टिंग को होस्ट करेगी।

Published by
रत्न शंकर मिश्र   
Last Updated- June 12, 2024 | 4:13 PM IST

टाटा ग्रुप की डिजिटल ब्रॉडकास्टिंग कंपनी टाटा कम्युनिकेशंस (Tata Communications ) ने आज खिलाड़ियों की इंटरनेशनल गवर्निंग बॉडी वर्ल्ड एथलेटिक्स (World Athletics) के साथ स्पोर्ट्स इवेंट्स का प्रसारण करने के लिए करार किया है। यह डील 5 साल के लिए हुई है। दोनों के बीच इस सौदे के ऐलान के बाद कंपनी के शेयरों में भी उछाल देखने को मिला।

एक्सचेंजों को दी जानकारी में टाटा कम्युनिकेशंस ने बताया कि 5 साल की इस डील के तहत वह वर्ल्ड एथलेटिक्स सीरीज (World Athletics Series) की ऑनलाइन ब्रॉकास्टिंग को होस्ट करेगी। कंपनी ने कहा कि 2025 से टाटा कम्युनिकेशंस वर्ल्ड एथलेटिक्स के लिए एक प्रमुख स्ट्रैटेजिक सप्लायर होगी, जिसका उद्देश्य इनोवेशन और दर्शकों की भागीदारी में इजाफा करना है।

Tata Communications के शेयरों में उछाल

Tata Communications के शेयरों में आज इंट्रा डे ट्रेड के दौरान 2 फीसदी के करीब उछाल देखने को मिला। BSE पर कंपनी के शेयर 1916 और NSE पर 1,917.15 के हाई लेवल तक पहुंच गए थे। हालांकि, बाद में इस बढ़त में गिरावट आई और इसके शेयर BSE पर 0.63% की उछाल के साथ 1891 रुपये पर बंद हुए। मौजूदा समय में Tata Communications का m-cap 53,947.6 करोड़ रुपये है।

2025 में होंगे कई वर्ल्ड एथलेटिक्स गेम, टाटा कम्युनिकेशंस होस्ट करेगी ब्रॉडकास्टिंग

टाटा कम्युनिकेशंस ने बयान जारी करते हुए कहा, यह सौदा खेल के लिए एक और बड़े अहम वर्ष में शुरू हो रहा है, जिसमें 2025 में मार्च में नानजिंग (Nanjing) में होने जा रहे विश्व एथलेटिक्स इंडोर चैंपियनशिप (World Athletics Indoor Championships ), मई 2025 में ग्वांगझू में होने जा रहे विश्व एथलेटिक्स रिले (World Athletics Relays) और सितंबर 2025 में अमेरिका के सैन डिएगो में विश्व एथलेटिक्स रोड रनिंग चैंपियनशिप (World Athletics Road Running Championships ) के साथ-साथ प्रमुख टोक्यो में होने वाला विश्व एथलेटिक्स चौंपियनशिप एथलेटिक्स भी शामिल हैं।

कंपनी ने कहा कि 2025 में 13 से 21 सितंबर के बीच होने वाला विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप एक ऐसा आयोजन है जिसको दुनियाभर के एक अरब से ज्यादा लोग देखते हैं। हालांकि अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि इस डील के तहत कितनी रकम अदा की गई है।

बता दें कि इन सभी खेलों के लिए टाटा कम्युनिकेशंस मुख्य प्रसारक होगी, यानी  ब्रॉडकास्टिंग होस्ट करने का अधिकार टाटा कम्युनिकेशंस के पास होगा। कंपनी ने बयान में कहा कि एक होस्ट ब्रॉॉकास्टर होने के नाते वह दुनियाभर के दर्शकों के लिए वह वर्ल्ड क्लास लाइव कंटेंट का प्रसारण करेगी। इसके अलावा, टाटा कम्युनिकेशंस प्रसारकों को दर्शकों के अनुभव को बेहतर बनाने और स्थानीयकृत क्षेत्रीय फीड के माध्यम से एक फैन बेस बनाने में सक्षम बनाएगी।

गौरतलब है कि टाटा कम्युनिकेशंस के पास कंटेंट डिलीवरी नेटवर्क है, जो लाइव और ऑन-डिमांड कवरेज के लिए वीडियो प्लेटफॉर्म प्रोवाइड करता है।

First Published : June 12, 2024 | 4:13 PM IST