Shailesh Jejurikar new P&G president & CEO: शैलेश जेजुरिकर 1 जनवरी से प्रॉक्टर एंड गैम्बल (P&G) के नए प्रेसिडेंट और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) बनेंगे। वे इस कंज्यूमर गुड्स सेक्टर की दिग्गज कंपनी के पहले भारतीय प्रमुख होंगे। 58 वर्षीय जेजुरिकर 1989 में कंपनी से जुड़े थे। वे जॉन मोएलर की जगह लेंगे, जिन्हें लगभग चार साल पहले यह जिम्मेदारी दी गई थी। कंपनी के बयान के अनुसार, मोएलर अब पीएंडजी के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन की भूमिका निभाएंगे।
कंपनी ने कहा है कि जेजुरिकर को अक्टूबर में होने वाली वार्षिक शेयरधारकों की बैठक में निदेशक के रूप में चुनाव के लिए नॉमिनेट किया गया है। P&G की 187 साल की इतिहास में कंपनी का नेतृत्व करने वाले वे पहले भारतीय होंगे।
कंपनी की ओर से जारी बयान में जेजुरिकर ने कहा, “P&G के सीईओ के रूप में सेवा देना मेरे लिए सम्मान की बात है। पीएंडजी के लोग, हमारे ब्रांड और इनोवेश व संचालन दक्षता में हमारी क्षमताएं मुझे निरंतर विकास और मूल्य सृजन के भविष्य को लेकर आश्वस्त करती हैं।”
बयान में कहा गया है कि पीएंडजी में अपने 36 वर्षों के करियर में जेजुरिकर ने एक शानदार ट्रैक रिकॉर्ड स्थापित किया है और बीते 12 वर्षों से वे लीडरशिप टीम का अभिन्न हिस्सा रहे हैं। “अपने करियर के दौरान, शैलेश ने पीएंडजी इंडिया से हमेशा संबंध बनाए रखे – चाहे वह कंपनी के सबसे बड़े व्यवसाय ग्लोबल फैब्रिक और होम केयर के सीईओ के रूप में हो, या फिर हाल ही में चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) के रूप में, जिसमें वे पीएंडजी के ग्लोबल एंटरप्राइज मार्केट्स की P&L जिम्मेदारी संभाल रहे थे, जिसमें भारत भी शामिल है।”
फिलहाल जेजुरिकर कंपनी के COO हैं और पीएंडजी के एंटरप्राइज मार्केट्स (लैटिन अमेरिका, भारत, मिडिल ईस्ट, अफ्रीका, साउथईस्ट एशिया और ईस्टर्न यूरोप) के लिए मुनाफा-नुकसान की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। वे सूचना प्रौद्योगिकी, ग्लोबल बिजनेस सर्विसेज, सेल्स, मार्केट ऑपरेशंस, परचेजिंग, मैन्युफैक्चरिंग, डिस्ट्रीब्यूशन और नए कारोबारों का नेतृत्व कर रहे हैं।
कंपनी ने यह भी कहा कि जेजुरिकर ने हर बाजार और व्यवसाय में लगातार मजबूत व्यावसायिक नतीजे दिए हैं। वे पहले पीएंडजी के सबसे बड़े व्यवसाय, फैब्रिक और होम केयर डिवीजन के सीईओ थे, जिसमें टाइड, एरियल, डाउनी, गेइन, फेब्रीज़, स्विफर जैसे ब्रांड्स शामिल हैं और जो कंपनी की कुल बिक्री और शुद्ध लाभ का लगभग एक-तिहाई हिस्सा है। 2016 से 2021 के बीच, जेजुरिकर ने पीएंडजी के ग्लोबल सस्टेनेबिलिटी प्रोग्राम के एग्जीक्यूटिव स्पॉन्सर के रूप में काम किया।
जेजुरिकर ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) लखनऊ से एमबीए किया है और पीएंडजी में उन्होंने अपने करियर की शुरुआत भारत में एक असिस्टेंट ब्रांड मैनेजर के रूप में की थी, जहां वे पर्सनल हेल्थ केयर (विक्स) और स्किन केयर का कार्यभार संभालते थे। कंपनी में शामिल होने के लगभग एक दशक के भीतर ही वे पीएंडजी इंडिया के मार्केटिंग डायरेक्टर बन गए थे।