सीरम ने तय किए टीके के दाम

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 5:38 AM IST

भारत सरकार द्वारा 18 साल से ऊपर के सभी लोगों का टीकाकरण करने और खुले बाजार में टीके की उपलब्धता की अनुमति देने के बाद पुणे की टीका विनिर्माता सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने अपने टीके के दाम तय कर दिए हैं। कंपनी ने कहा कि राज्य सरकार के लिए कोविशील्ड की प्रति खुराक 400 रुपये में और निजी अस्पतालों को 600 रुपये प्रति खुराक उपलब्ध होगा। केंद्र सरकार को कंपनी अभी 150 रुपये प्रति खुराक पर उपलब्ध करा रही है टीका। हालांकि यह संस्थागत कीमत है और अधिकतम खुदरा मूल्य की घोषणा बाद में की जाएगी।
अस्पतालों ने कहा कि अभी वे इस बारे में स्पष्टता का इंतजार कर रहे हैं। आम तौर पर दवा कंपनियां अस्पतालों को 10 से 15 फीसदी मार्जिन पर दवाओं की आपूर्ति करती हैं।
सीरम के मुख्य कार्याधिकारी ने अदार पूनावाला ने कहा कि केंद्र को 150 रुपये प्रति खुराक पर आपूर्ति करने से कंपनी को नुकसान हो रहा था।
सीरम ने कहा कि टीके की कीमत प्रतिस्पर्धी होगी क्योंकि अमेरिकी कंपनी का टीका खुले बाजार में 1,500 रुपये प्रति खुराक से अधिक महंगा है जबकि रूस और चीन के टीके की लागत करीब 750 रुपये प्रति खुराक है।
सीरम ने बयान में कहा, ‘अगले दो महीने में हम उत्पादन क्षमता बढ़ाकर सीमित उपलब्धता की समस्या दूर करेंगे। हम 50 फीसदी टीके की आपूर्ति केंद्र सरकार के टीकाकरण कार्यक्रम के लिए करेंगे और शेष 50 फीसदी क्षमता से राज्य सरकारों और निजी अस्पतालों को टीके की आपूर्ति की जाएगी।
सीरम अपने पुणे संयंत्र अभी हर महीने कोविशील्ड की 6.5 से 7 करोड़ खुराक बना रही है और इस संयंत्र की क्षमता बढ़ाकर 10 करोड़ खुराक प्रति महीना करने की है।
दुनिया की सबसे बड़ी टीका विनिर्माता सीरम ने कहा कि स्थिति की जटिलता और तात्कालिकता को देखते हुए प्रत्येक कॉर्पोरेट इकाइयों को स्वतंत्र रूप से आपूर्ति करना चुनौतीपूर्ण काम है। कंपनी ने कहा, ‘मैं सभी कॉर्पोरेट और निजी संस्थानों से अपील करता हूं कि वे राज्यकीय व्यवस्था तथा निजी स्वास्थ्य तंत्र के माध्यम से टीके हासिल करें। 4 से 5 महीने बाद टीका खुले में खुदरा बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा।’ हालांकि कोवैक्सीन की विनिर्माता भारत बायोटेक ने अभी अस्पतालों और राज्य सरकारों के लिए टीके के दामों की घोषणा नहीं की है।
केंद्र सरकार ने सोमवार को घोषणा की थी कि 1 मई से 45 साल से ऊपर के लोगों के लिए सरकार का टीकाकरण अभियान जारी रहेगी। हालांकि निजी अस्पताल और राज्य सरकारें 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को टीका लगाने के लिए टीका कंपनियों से सीधे टीका खरीद सकते हैं।
केंद्र ने टीका कंपनियों को इसके लिए दाम घोषित करने को कहा था।
18 साल से ऊपर के सभी लोगों को टीका लगाने से देश में अतिरिक्त 1.2 अरब खुराक की मांग बढऩे की उम्मीद है। देश में प्रति माह तकरीबन 8 करोड़ खुराक का उत्पादन किया जा रहा है, ऐसे में ज्यादा से ज्यादा विदेशी टीकों को देश में अनुमति मिल सकती है। रूस का टीका स्पूतनिक वी भी मई से उपलब्ध हो जाएगा। शुरुआत में इस टीके का आयात किया जाएगा।

First Published : April 21, 2021 | 11:13 PM IST