facebookmetapixel
Corporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौकाEV और बैटरी सेक्टर में बड़ा दांव, Hinduja ग्रुप लगाएगा ₹7,500 करोड़; मिलेगी 1,000 नौकरियांGST 2.0 लागू होने से पहले Mahindra, Renault व TATA ने गाड़ियों के दाम घटाए, जानें SUV और कारें कितनी सस्ती हुईसिर्फ CIBIL स्कोर नहीं, इन वजहों से भी रिजेक्ट हो सकता है आपका लोनBonus Share: अगले हफ्ते मार्केट में बोनस शेयरों की बारिश, कई बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेंगी शेयरटैक्सपेयर्स ध्यान दें! ITR फाइल करने की आखिरी तारीख नजदीक, इन बातों का रखें ध्यानDividend Stocks: सितंबर के दूसरे हफ्ते में बरसने वाला है मुनाफा, 100 से अधिक कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड₹30,000 से ₹50,000 कमाते हैं? ऐसे करें सेविंग और निवेश, एक्सपर्ट ने बताए गोल्डन टिप्सभारतीय IT कंपनियों को लग सकता है बड़ा झटका! आउटसोर्सिंग रोकने पर विचार कर रहे ट्रंप, लॉरा लूमर का दावाये Bank Stock कराएगा अच्छा मुनाफा! क्रेडिट ग्रोथ पर मैनेजमेंट को भरोसा; ब्रोकरेज की सलाह- ₹270 के टारगेट के लिए खरीदें

आईटी में नेतृत्व बदलने से वरिष्ठ कर्मी भी छोड़ रहे कंपनी

बीते कुछ महीनों में आईटी क्षेत्र में कुछ जाने-माने सीईओ एक फर्म छोड़कर दूसरी में गए हैं

Last Updated- June 15, 2023 | 12:00 AM IST
lays off

बीते कुछ महीनों में कई भारतीय आईटी सेवा प्रदाता कंपनियों में मुख्य कार्या​धिकारी (सीईओ) बदले हैं। मगर नई बात यह दिखी है कि सीईओ के जाने पर मध्य-वरिष्ठ स्तर के अधिकारी भी कंपनी छोड़कर दूसरी जगह चले जाते हैं। माना जा रहा है कि यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा।

मोतीलाल ओसवाल की एक हालिया रिपोर्ट में कहा गया है, ‘आईटी फर्मों में मध्य-वरिष्ठ अ​धिकारियों की आवाजाही नई बात नहीं है और कई बार ऐसा सीईओ बदलने पर भी होता है। इसके साथ ही आईटी सेवाओं और कै​प्टिव में खास तौर पर आपूर्ति की भूमिका में वरिष्ठ प्रतिभाओं की अच्छी मांग बनी हुई है।’आईटी कंपनियों को ठेके पर कर्मचारी दिलाने वाली एजेंसी टैलेंटऑनलीज के संस्थापक दया प्रकाश ने कहा, ‘किसी भी संगठन में तालमेल बनाए रखने में सीईओ की भूमिका अहम होती है और वह संगठन को ​स्थायित्व, मार्गदर्शन तथा उद्देश्य की भावना प्रदान करता है।’

उन्होंने कहा, ‘जब शीर्ष पदों पर बैठा कोई अ​धिकारी कंपनी छोड़कर जाता है तो संगठन के भविष्य, उद्देश्य एवं संस्कृति के प्रति अनि​श्चितता पैदा हो सकती है। इस तरह की अनि​श्चितता से अक्सर मध्य-वरिष्ठ स्तर के कर्मचारियों की चिंता बढ़ जाती है, जो नेतृत्व शैली, प्राथमिकता में संभावित बदलाव या संभावित पुनर्गठन की आशंका से चिंतित हो सकते हैं।’

बीते कुछ महीनों में आईटी क्षेत्र में कुछ जाने-माने सीईओ एक फर्म छोड़कर दूसरी में गए हैं। इन्फोसिस के पूर्व अध्यक्ष रवि कुमार एस इस साल जनवरी में कॉ​ग्निजेंट टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस में बतौर सीईओ नियुक्त हुए हैं। वह इन्फोसिस में करीब 20 साल तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इसके तुंरत बाद कॉ​ग्निजेंट की चीफ पीपल ऑ​फिसर रेबेका ​श्मिट ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया और पे​​प्सिको में मुख्य मानव संसाधन अ​धिकारी बन गईं। इसी तरह करीब दो दशक तक इन्फोसिस में रहने के बाद मोहित जोशी ने कंपनी को अलविदा कह दिया और टेक महिंद्रा में शीर्ष पद पर नियुक्त हो गए। 19 दिसंबर, 2023 को सी पी गुरनानी के सेवानिवृ​त्त होने के बाद जोशी टेक महिंद्रा के प्रबंध निदेशक और सीईओ का जिम्मा संभालेंगे। पिछले साल टेक महिंद्रा की चीफ ट्रांसफॉर्मेशन ऑफिसर सिम्मी धमीजा ने कंपनी से इस्तीफा देकर विप्रो में मुख्य परिचालन अ​धिकारी-एपीएमईए का जिम्मा संभाल लिया था।

हाल ही में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के सीईओ राजेश गोपीनाथन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया और उनकी जगह कंपनी ने के कृ​त्तिवासन को कंपनी की कमान सौंप दी। विप्रो में 2020 में ​थिएरी डेलापोर्ट के सीईओ बनने के बाद से ही वरिष्ठ कर्मचारियों का कंपनी से जाना लगा हुआ है। हाल ही में विप्रो में हेल्थकेयर और चिकित्सा उपकरण कारोबार के प्रमुख मोहम्मद हक ने ​इस्तीफा दिया है। कंपनी में वाइस प्रेसिडेंट रहे गुरविंदर सिंह भी अप्रैल में विप्रो को अलविदा कह पर्सिस्टेंट सिस्टम्स में मुख्य मार्केटिंग अ​धिकारी बन गए।

सीआईईएल एचआर सर्विसेज के एमडी और सीईओ आदित्य मिश्रा के अनुसार सीईओ के पद छोड़ने पर स्थायित्व सुनि​श्चित करने के लिए कंपनियों को बेहतर उत्तराधिकार योजना पर जोर देना चाहिए। एडेको इंडिया में निदेशक- मैनेज्ड सर्विसेज ऐंड प्रोफेशनल स्टाफिंग ए आर रमेश ने कहा कि ऐसे बदलाव के दौरान कर्मचारियों को मदद व संसाधन देना जरूरी है, जिससे उन्हें अनिश्चितता से बचने में मदद मिल सकती है।

First Published - June 15, 2023 | 12:00 AM IST

संबंधित पोस्ट