facebookmetapixel
Q2 में बंपर मुनाफे के बाद 7% उछला ये शेयर, ब्रोकरेज बोले – BUY; ₹298 तक जाएगा भावNifty Smallcap में गिरावट की चेतावनी! 3 तकनीकी संकेत दे रहे हैं 5% क्रैश का इशाराक्या Hindalco अब उड़ान भरेगा? एक ब्रोकर ने दिया ₹920 का टारगेट, बाकी रहे सतर्कसोना खरीदने का वक्त आ गया! एक्सपर्ट दे रहे हैं निवेश की सलाह, बोले- अब नहीं खरीदा तो पछताएंगेटैरिफ विरोधियों को Trump ने बताया ‘मूर्ख’, बोले- अमेरिका के हर नागरिक को मिलेगा $2,000 का डिविडेंड₹9,975 तक के टारगेट! नतीजों के बाद Bajaj Auto पर 4 ब्रोकरेज हाउसों की राय सामने आईLenskart Share: ₹390 पर कमजोर लिस्टिंग के बाद 2% उछला स्टॉक, बेच दें या होल्ड करें शेयर?राशन कार्ड के लिए सरकारी दफ्तर जाने की जरूरत नहीं, बस ये ऐप डाउनलोड करेंQ2 results today: ONGC से लेकर Vodafone Idea और Reliance Power तक, आज इन कंपनियों के आएंगे नतीजेBihar Elections 2025: हर 3 में 1 उम्मीदवार पर है आपराधिक मामला, जानें कितने हैं करोड़पति!

सेमीकंडक्टर कंपनियां करेंगी इंजीनियरों की संख्या में कटौती

Last Updated- December 05, 2022 | 4:33 PM IST

अमेरिकी अर्थव्यवस्था में मंदी की बढ़ती आशंकाओं के बीच सेमीकंडक्टर कंपनियां, विशेषकर ऐसी वैश्विक कंपनियां जो भारत में कैप्टिव डिजाइन सेंटर चलाती हैं, अगले वित्त वर्ष से इंजीनियरों की संख्या में कटौती करने की योजना बना रही हैं।


फिलहाल 50 से भी ज्यादा वैश्विक कंपनियां भारतीय फर्मों के साथ साझेदारी करके कैप्टिव डिजाइन सेंटर चला रही हैं।


 इनमें फ्री स्केल सेमीकंडक्टर्स, एनएक्सपी सेमीकंडक्टर्स के साथ ही भारतीय फर्म विप्रो, केपीआईटी क्युमिन्स और माइंड ट्री कंसल्टिंग शामिल हैं।


 सेमीकंडक्टर क्षेत्र में लगभग 20 हजार इंजीनियर कार्यरत हैं जिनमें से 14 हजार इंजीनियर वीएलएसआई (वेरी लार्ज स्केल इंटीग्रेशन) इंजीनियर हैं।


भारतीय सेमीकंडक्टर एसोसिएशन के अनुसार वैश्विक कंपनियाें के कैप्टिव डिजाइनर अमेरिकी में मंदी छाए रहने के बीच अभी घाटे में चल रहे हैं।


 एसोसिएशन की अध्यक्ष पूर्णिमा शिनॉय का कहना है कि  अब सीधे कैंपस से इंजीनियरों का लिया जाना फिलहाल संभव नहीं दिखता है। इससे मंदी छाए रहने की संभावनाओं को बल मिलता है।


भारत की लगभग 70 प्रतिशत सेमीकंडक्टर कंपनियां या तो कैप्टिव हैं अथवा ओडीसी के रूप में हैं। इनमें करीब 50 प्रतिशत कंपनियां अपने राजस्व के लिए अमेरिका पर निर्भर होती हैं।


अमेरिका अर्थव्यवस्था में मंदी छाए रहने की आशंका  के बीच कंपनियां नौकरियां देने से कतरा रही हैं। पार्टनर कैरियर कंसल्टिंग के वी. एस. पाणिकर कहते हैं कि स्थिति तो यहां तक पहुंच चुकी है कि कंपनियां चयनित छात्रों को भी जॉब ऑफर देने से कतरा रही हैं।


हालांकि अमेरिकी मंदी के कारण नौकरियों में की जा रही कटौती को लेकर अभी भी आम धारणा नहीं बन पाई है लेकिन सेमीकंडक्टर कंपनियां किसी भी प्रकार का जोखिम लेने की जहमत नहीं उठा रही हैं।


कंपनियों द्वारा इंतजार करो और देखो की नीति अपनाए जाने के बाद से चयनित छात्रों को ऑफर लेटर मुहैया कराने से परहेज किया जा रहा है।


अहमदाबाद स्थित एल्नफोचिप्स का कहना है कि वह अमेरिकी अर्थव्यवस्था में मंदी के प्रभाव की चपेट से कुछ हद तक बाहर है।


एल्नफोचिप्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रतुल श्रॉफ ने कहा कि हमने डिजाइन चक्र पर ध्यान केंद्रित किया है न कि निर्माण चक्र पर। निर्माण चक्र अर्थव्यवस्था में मंदी से प्रभावित हुआ वहीं निर्माण पर इसका कम प्रभाव देखा गया है।


 आज की डिजाइन गतिविधियों का कई वर्षों तक बाजार पर प्रभाव दिखेगा।  हमारा कारोबार अमेरिकी बाजार से काफी हद तक जुड़ा हुआ है।


वैसे, सेमीकंडक्टर कंपनियां किसी खतरे का सामना नहीं कर रही हैं।  उन्होंने कहा, ‘ हमारे मौजूदा कारोबार को किसी तरह का खतरा नहीं है।


 लेकिन भौगोलिक दृष्टिकोण से हमने लगभग दो वर्ष पहले जापान में संचालन शुरू किया। यह लाभकारी साबित हो रहा है। हम 2008 में यूरोप की ओर रुख कर सकते हैं।’


इसी तरह विप्रो और माइंडट्री कंसल्टिंग भी एशियाई बाजारों, खासकर जापान, पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं।


शिनॉय के अनुसार आर्थिक मंदी भारतीय सेमीकंडक्टर कंपनियों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है।


इस मंदी का एक फायदा यह भी दिख रहा है कि एमएनसी द्वारा आउटसोर्सिंग में वृद्धि हो रही है। कुछ एमएनसी के पास औपचारिक दिशा-निर्देश हैं जिसके तहत 20 प्रतिशत कार्य को आउटसोर्स करना होगा।


शिनॉय ने कहा, ‘इसका एक प्रमुख निशाना ठेकेदार हैं। हालांकि दबाव केवल नौकरी खोने का नहीं है बल्कि खर्च में बचत का भी है। कैप्टिव के लिए सख्त खर्च ढांचा है जिसमें बड़े पैमाने पर कटौती करना मुश्किल है।’

First Published - March 13, 2008 | 7:51 PM IST

संबंधित पोस्ट