facebookmetapixel
AI कंपनियों में निवेश की होड़: प्रोसस ने भारत में बढ़ाया अपना इन्वेस्टमेंट, अरिविहान और कोडकर्मा भी शामिलBalaji Wafers की 10% हिस्सेदारी खरीदने की होड़, कई दिग्गज PE फर्में दौड़ मेंडेरी सेक्टर पर अमेरिकी रुख में नरमी का संकेत, प्रीमियम चीज पर जोरदेश का स्मार्टफोन निर्यात ₹1 लाख करोड़ के पार, PLI स्कीम से भारत बना ग्लोबल मोबाइल हबसरकार का बड़ा कदम: डेटा सेंटर डेवलपर्स को 20 साल तक टैक्स छूट का प्रस्तावनिवेशकों के लिए अलर्ट: चांदी बेच मुनाफा कमाएं, साथ ही अपना पोर्टफोलियो भी दुरुस्त बनाएंPM मोदी बोले- ऊर्जा जरूरतों के लिए विदेशी निर्भरता घटानी होगी, आत्मनिर्भरता पर देना होगा जोरEditorial: E20 लक्ष्य समय से पहले हासिल, पर उठे सवाल; फूड बनाम फ्यूल की बहस तेजअमित शाह बोले- हिंदी को विज्ञान-न्यायपालिका की भाषा बनाना समय की जरूरत, बच्चों से मातृभाषा में बात करेंडिजिटल दौर में बदलती हिंदी: हिंग्लिश और जेनजी स्टाइल से बदल रही भाषा की परंपरा

SEBI ने फोर्टिस हेल्थकेयर मामले में चार कंपनियों को 4.56 करोड़ रुपये का नोटिस भेजा

बकाया जमा नहीं करने पर SEBI कंपनियों की चल-अचल संपत्तियों को जब्त कर उनकी नीलामी कर राशि की वसूली करेगी।

Last Updated- June 14, 2023 | 4:56 PM IST
SEBI

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) ने फोर्टिस हेल्थकेयर में पैसे की हेराफेरी और इसे छिपाने के लिए गलतबयानी के मामले में चार कंपनियों को 15 दिन के अंदर 4.56 करोड़ रुपये जमा करने का नोटिस भेजा है। बाजार नियामक SEBI ने फोर्टिस ग्लोबल हेल्थकेयर, RHC फाइनेंस, शिमल हेल्थकेयर और ANR सिक्योरिटीज को नोटिस भेजने के साथ ही कहा है कि तय समय के अंदर रुपये जमा नहीं होने पर इन कंपनियों की संपत्तियां जब्त कर ली जाएंगी।

15 दिन में चुकानी होगी रकम, नहीं तो जब्त होंगी संपत्तियां

कंपनियों को यह नोटिस SEBI की ओर से उन पर मई, 2022 में लगाए गए जुर्माने को नहीं चुकाने पर भेजा गया है। SEBI ने गत नौ जून को भेजे अपने नोटिस में कंपनियों को 15 दिन के अंदर 4.56 करोड़ रुपये जमा करने के लिए कहा है। इसमें हर्जाना राशि के साथ ब्याज भी है। बकाया जमा नहीं करने पर SEBI कंपनियों की चल-अचल संपत्तियों को जब्त कर उनकी नीलामी कर राशि की वसूली करेगी। इसके अलावा कंपनियों के बैंक खातों को भी जब्त कर लिया जाएगा।

397 करोड़ रुपये की राशि की हेराफेरी हुई

बाजार नियामक ने राशि की भरपाई के लिए आरोपियों की गिरफ्तारी और हिरासत में लेने का विकल्प भी रखा है। SEBI ने फोर्टिस हेल्थकेयर लिमिटेड (FHL) के कोष की हेराफेरी करने और धोखाधड़ी को छिपाने से संबंधित एक मामले में मई, 2022 में इन चार कंपनियों समेत 32 फर्मों पर 38.75 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था।

चारों कंपनियों पर एक-एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगा था। यह जुर्माना FHL के कोष को RHC होल्डिंग के खाते में भेजने के लिए अनुचित तरीके अपनाने पर लगाया गया था। इस दौरान करीब 397 करोड़ रुपये की राशि की हेराफेरी की गई थी।

First Published - June 14, 2023 | 4:56 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट