कंपनियां

SBI Life Q4 Results 2024: एसबीआई लाइफ का 4 फीसदी बढ़ा नेट मुनाफा, AUM 3.8 लाख करोड़ रुपये पर पहुंची

SBI Life Insurance Q4 Results: एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि Q4FY24 में कंपनी का नेट मुनाफा (net profit) 4 फीसदी बढ़कर 811 करोड़ रुपये हो गया।

Published by
रत्न शंकर मिश्र   
Last Updated- April 26, 2024 | 8:03 PM IST

SBI Life Insurance Q4 Results 2024: भारत की दिग्गज इंश्योरेंस कंपनी एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस ने आज यानी 26 अप्रैल को वित्त वर्ष 24 की चौथी तिमाही के लिए रिजल्ट्स जारी कर दिए हैं। एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि Q4FY24 में कंपनी का नेट मुनाफा (net profit) 4 फीसदी बढ़कर 811 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की समान तिमाही (Q4FY23) में यह 777 करोड़ रुपये था।

बढ़ी टोटल इनकम

कंपनी ने बयान में बताया कि SBI Life की FY24 की मार्च तिमाही में टोटल इनकम 64.7 फीसदी बढ़कर 37,567 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 22,805 करोड़ रुपये थी।

नेट प्रीमियम इनकम बढ़ी

कंपनी की शुद्ध प्रीमियम आय (net premium income) मार्च, 2024 को समाप्त तिमाही में 26.23 फीसदी बढ़कर 25,116 करोड़ रुपये हो गई, जो Q4FY23 में 19,897 करोड़ रुपये थी।

FY24 में कैसी रही परफॉर्मेंस

पूरे वित्त वर्ष की बात की जाए तो इंश्योरेंस कंपनी ने FY24 में 10 फीसदी का नेट मुनाफा दर्ज किया। FY23 में कंपनी का नेट मुनाफा 1,720 करोड़ रुपये था, जो FY24 में 1,890 करोड़ रुपये हो गया।

FY24 में कंपनी की टोटल इनकम बढ़कर 1,32,631 करोड़ रुपये हो गई, जो FY23 में 81,598 करोड़ रुपये थी। इस लिहाज से कंपनी की टोटल इनकम में भी FY24 में 62.5 फीसदी का इजाफा हुआ है।

बढ़ी AUM

कंपनी ने कहा कि 31 मार्च, 2024 को उसकी प्रबंधन अधीन संपत्ति (AUM-asset under management) 26.38 फीसदी बढ़कर 3.88 लाख करोड़ रुपये हो गई। पिछले साल की समान तिमाही में यह 3.07 लाख करोड़ रुपये थी।

SBI Life के नेटवर्थ में भी इजाफा

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि उसकी नेटवर्थ FY24 में 15 फीसदी बढ़कर 149.1 अरब रुपये हो गई है, जो कि FY23 में 130.2 अरब रुपये थी।

सॉल्वेंसी रेश्यो (solvency ratio) भी कंपनी का काफी मजबूत रहा है। कंपनी ने बताया कि 31 मार्च 2024 को 1.50 के जरूरी सॉल्वेंसी के मुकाबले 1.96 का मजबूत सॉल्वेंसी रेश्यो कंपनी की मजबूत वित्तीय स्थिति की ओर संकेत करता है।

SBI Life के शेयरों में गिरावट

NSE पर SBI Life Insurance के शेयरों में आज 2.11 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। 1,455 रुपये पर शेयर ओपन होने के बावजूद इसके शेयर गिरकर 1,414 रुपये पर बंद हुए।

First Published : April 26, 2024 | 8:03 PM IST