facebookmetapixel
कैपिटल मार्केट और बैंक ही देंगे अर्थव्यवस्था को नई उड़ान: BFSI समिट में बोले KV KamathSBI की दो बड़ी कंपनियां होंगी शेयर बाजार में लिस्ट, समय अभी तय नहीं: चेयरपर्सन सेट्टीMSME को अब मिलेगा लोन का बड़ा सपोर्ट, बैंकिंग सिस्टम में भरोसा बढ़ा: SBI चेयरमैन CS SettyWATCH: Business Standard BFSI Summit- Hall 2Q2 नतीजों के बाद दिग्गज ऑयल PSU Stock पर ब्रोकरेज ने बदली रेटिंग; खरीदे, बेचें या होल्ड करेंअमेरिका-यूरोप उलझे, टैरिफ के बावजूद चीन कमा रहा ट्रिलियनBFSI Summit 2025: PSU बैंक दे रहे BFSI सेक्टर को नई ऊंचाई- M NagarajuAGI से पहले ही Microsoft ने मजबूत की पकड़, OpenAI में 27% स्टेक पक्काभारतीय रियल एस्टेट में बड़ा बदलाव! विदेशी पैसा 88% घटा, अब घरेलू निवेशकों का जलवा30 नवंबर तक पेंशनर्स कर लें यह जरूरी काम, वरना दिसंबर में रुक सकती है पेंशन

SBI कार्ड्स ने घोषित किया ₹2.50 का डिविडेंड, सलिला पांडे होंगी नई MD & CEO

सलिला पांडे SBI में चीफ जनरल मैनेजर हैं और उन्होंने 1995 में प्रोबेशनरी ऑफिसर के तौर पर बैंकिंग करियर की शुरुआत की थी।

Last Updated- February 17, 2025 | 6:57 PM IST
SBI Card will charge 1% extra on certain transactions from Nov

SBI कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज ने अपने निवेशकों को खुशखबरी दी है। कंपनी ने ₹2.50 प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है। साथ ही, नई मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) और CEO के नाम का भी ऐलान कर दिया है।

सलिला पांडे को सौंपी गई कमान

SBI कार्ड्स के बोर्ड ने सलिला पांडे को नया MD और CEO नियुक्त किया है। वे 1 अप्रैल 2025 से इस पद को संभालेंगी और दो साल तक इस भूमिका में रहेंगी।

यह नियुक्ति इसलिए की गई है क्योंकि अभिजीत चक्रवर्ती 31 मार्च 2025 को SBI से रिटायर हो रहे हैं। सलिला पांडे को भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने नामित किया है।

सलिला पांडे: 1995 से SBI की मजबूत कड़ी

सलिला पांडे SBI में चीफ जनरल मैनेजर हैं और उन्होंने 1995 में प्रोबेशनरी ऑफिसर के तौर पर बैंकिंग करियर की शुरुआत की थी। तब से लेकर अब तक वे भारत के सबसे बड़े बैंकिंग समूह का हिस्सा रही हैं।

उनकी शैक्षणिक योग्यता—

फिजिक्स में पोस्ट ग्रेजुएट

सर्टिफाइड फाइनेंशियल रिस्क मैनेजर (FRM – GARP, USA)
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकर्स की सर्टिफाइड एसोसिएट

SBI कार्ड्स के शेयर में हल्का उतार-चढ़ाव

SBI कार्ड्स के इस ऐलान के बाद कंपनी के शेयरों में हल्की गिरावट देखी गई। सोमवार को SBI कार्ड्स का स्टॉक ₹853.75 पर बंद हुआ, जो पिछले दिन की तुलना में 0.56% कम रहा। (PTI के इनपुट के साथ)

First Published - February 17, 2025 | 6:54 PM IST

संबंधित पोस्ट