अमेरिका में सेहत पर भी सत्यम का सितम

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 09, 2022 | 9:15 PM IST

अमेरिका में काम कर रहे सत्यम के कर्मचारी भी परेशानी में फंस गए हैं। इन कर्मचारियों का स्वास्थ्य बीमा दिसंबर 2008 में खत्म हो गया है और अभी तक कंपनी ने इसका नवीकरण नहीं किया है।


एक अमेरिकी कर्मचारी ने फोन पर बताया, ‘हमारे प्रबंधन ने बताया है कि पैसे की कमी की वजह से ऐसा हुआ है, लेकिन हमें यह आश्वासन भी दिया गया है कि जल्द ही पैसा आना शुरू हो जाएगा।’

अपनी कमाई का 80 फीसदी हिस्सा अमेरिका से ही प्राप्त करने वाली इस कंपनी के सामने अपने कर्मचारियों का स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम देने की ही लाले पड़ गए हैं। यह प्रीमियम 170 से 200 डॉलर प्रति कर्मचारी प्रतिमाह होता है।

कर्मचारियों ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि स्वास्थ्य बीमा आम तौर पर ऑनसाइट कर्मचारियों को अमेरिका में उनके रहने की अवधि के मुताबिक अथवा वार्षिक आधार पर दिया जाता है।

भारत से अपने परिवार को भी अमेरिका बुलाने की योजना बना रहे एक कर्मचारी ने कहा, ‘कंपनी की नकदी की हालत खराब है और हमें लगता है कि इसी वजह से बीमा कंपनी को धन नहीं दिया गया है।’

First Published : January 12, 2009 | 12:03 AM IST