facebookmetapixel
घरेलू बचत का रुख बदला: बैंक जमाओं के मुकाबले शेयरों और म्युचुअल फंडों में बढ़ रहा निवेशRRR से पुष्पा 2 तक: OTT की बढ़ती मांग से दक्षिण भारतीय फिल्मों के डबिंग राइट्स की कीमतें रिकॉर्ड स्तर परEV मार्केट में बड़ा उलटफेर: हीरो टॉप-4 में पहुंचा, ओला की बिक्री में भारी गिरावटभारत बनेगा मेटा AI का भविष्य, व्हाट्सऐप मेसेजिंग से बदल रहा कारोबार: अरुण श्रीनिवासOMO कैलेंडर की उम्मीद से सरकारी बॉन्ड यील्ड में नरमी, बाजार RBI MPC का कर रहा इंतजारFY26 में GDP ग्रोथ का अनुमान बढ़ा, अर्थशास्त्री बोले: इस वित्त वर्ष 7.5% से अधिक की रफ्तार संभवरीपो में बदलाव के नहीं आसार, मौद्रिक नीति समिति बैंकिंग तंत्र में तरलता बढ़ाने के कर सकता है उपायकाशी-तमिल संगमम में PM मोदी की विशेष अपील: तमिल सीखने और सांस्कृतिक विरासत जानने का बड़ा मौकासंसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से, 12 विधेयक होंगे पेश; विपक्ष की SIR और सुरक्षा पर चर्चा की जिदई-पोर्टफोलियो बढ़ा रही महिंद्रा: बनाएगी देशभर में 1,000 अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग पॉइंट, EV यात्रा होगी आसान

Samsung ने मुंबई में खोला प्रीमियम स्टोर, अल्ट्रा-प्रीमियम खरीदार की जरूरतों को पूरा करेगी कंपनी

Samsung BKC store का लक्ष्य भारत में अल्ट्रा-प्रीमियम खरीदार की जरूरतों को पूरा करना है। यह स्टोर रिलायंस के हाई-एंड लक्जरी मॉल जियो वर्ल्ड प्लाजा में स्थित है।

Last Updated- January 23, 2024 | 10:48 PM IST
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, यह एलान उस समय हुआ है जब कुछ महीने पहले सैमसंग के इसी प्लांट में कर्मचारियों के विरोध प्रदर्शन हुए थे।

दक्षिण कोरियाई ब्रांड सैमसंग ने प्रतिस्पर्धा में आगे निकल रहा है। आज इसने मुंबई में अपना प्रीमियम स्टोर सैमसंग बीकेसी खोलने की घोषणा की। यह ऐपल बीकेसी (बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स) से केवल दो किमी दूर है, जो साल 2023 में स्मार्टफोन क्षेत्र की दिग्गज द्वारा खोला गया पहला स्टोर है।

सैमसंग बीकेसी का लक्ष्य भारत में अल्ट्रा-प्रीमियम खरीदार की जरूरतों को पूरा करना है। यह स्टोर रिलायंस के हाई-एंड लक्जरी मॉल जियो वर्ल्ड प्लाजा में स्थित है। ऑनलाइन से ऑफलाइन श्रेणी में यह सैमसंग का पहला स्टोर है। यह कंपनी की उस नवीनतम घोषणा के अलावा है, जिसके तहत वह भारत में 13 प्रीमियम अनुभव स्टोर स्थापित कर रही है।

जियो वर्ल्ड प्लाजा में 8,000 वर्ग फुट में फैले सैमसंग बीकेसी में उसके प्रमुख प्रीमियम उत्पादों का प्रदर्शन किया जाएगा। यह नया स्टोर सैमसंग के स्मार्टफोन से लेकर टेलीविजन, रेफ्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन और अन्य उत्पादों तक के व्यापक प्रीमियम उत्पादों को प्रदर्शित करता है। सैमसंग के द​क्षिण-प​श्चिम एशिया के अध्यक्ष और मुख्य कार्य अ​धिकारी जेबी पार्क ने कहा कि कंपनी ने एआई के अनुभवों को एक स्थान पर लाने के लिए मैदान तैयार किया है। पार्क ने स्टोर का
उद्घाटन किया।

सैमसंग बीकेसी उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों के लिए ‘एआई फॉर ऑल’ से लेकर मोबाइल के लिए ‘गैलेक्सी एआई’ तक के नवीनतम एआई अनुभव प्रदान करने के लिए इन सभी को एक ही स्थान पर मुहैया कराता है।

पार्क ने कहा कि सैमसंग बीकेसी कंपनी के लिए एक महत्त्वपूर्ण उपलब्धि है, जो 20 साल से भी अधिक समय से भारत में है। उन्होंने सैमसंग बीकेसी स्टोर के उद्घाटन के मौके पर कहा ‘आज सैमसंग इंडिया 10 अरब डॉलर के राजस्व के साथ सबसे बड़ी उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियों में से एक है। आज हर भारतीय घर में सैमसंग के कुछ उत्पाद हैं।’

पार्क ने यह भी कहा कि पिछले दो दशकों में कंपनी ने देश की विनिर्माण क्षमता में निवेश किया है और इसकी दो इकाइयां हैं, एक नोएडा में और एक चेन्नई में। उन्होंने कहा कि भारत कंपनी के सबसे बड़े नवाचार केंद्रों में से एक है। कंपनी ने अनुसंधान और विकास में सालाना 10 अरब डॉलर का निवेश किया है। स्मार्टफोन में हमारा नवीनतम उत्पाद एक24 हमारी हमारे नोएडा संयंत्र में निर्मित किया जाएगा।

यह पूछे जाने पर कि जब कंपनी पहले से ही 13 प्रीमियम स्टोर स्थापित कर रही है, तब अल्ट्रा-प्रीमियम आउटलेट की क्या जरूरत थी, इस पर सैमसंग इंडिया के डी2सी कारोबार के वरिष्ठ निदेशक सुमित वालिया ने कहा कि यह स्टोर कंपनी को उपभोक्ताओं के एक अलग समूह की आपूर्ति करने की अनुमति प्रदान करता है।

First Published - January 23, 2024 | 10:48 PM IST

संबंधित पोस्ट