facebookmetapixel
NFO Alert: ₹99 की SIP से Mirae Asset MF के इंफ्रास्ट्रक्चर फंड में निवेश का मौका, जानें इसकी खासियतDigital Life Certificate: ऑनलाइन जीवन प्रमाण पत्र जमा करते समय साइबर धोखाधड़ी से कैसे बचें?सरकार का बड़ा प्लान! क्या मुंबई 2029 तक जाम और भीड़ से मुक्त हो पाएगीसस्ते स्टील पर बड़ा प्रहार! भारत ने वियतनाम पर 5 साल का अतिरिक्त टैक्स लगाया45% तक मिल सकता है रिटर्न! शानदार नतीजों के बाद Vodafone Idea, Bharti Airtel में तगड़ी तेजी का सिग्नलदिग्गज Defence Stock बन सकता है पोर्टफोलियो का स्टार, ब्रोकरेज का दावा- वैल्यूएशन तगड़ा; 35% रिटर्न का मौका2025 में 7% की रफ्तार से बढ़ेगी भारत की GDP, मूडीज ने जताया अनुमान35% गिर सकता है ये सरकारी Railway Stock! ब्रोकरेज का दावा, वैल्यूएशन है महंगाक्या सोने की बढ़ती कीमतें आने वाली महंगाई का संकेत दे रही हैं? एक्सपर्ट ने दिया बड़ा संकेतPhysicsWallah या Emmvee या Tenneco! किस IPO में पैसा लगाने रहेगा फायदेमंद, जान लें

सैमसंग कर रही 5जी की तैयारी

Last Updated- December 11, 2022 | 5:12 PM IST

रिलायंस जियो के लिए पूरे भारत में 4जी नेटवर्क तैयार करने के लिए अनुबंध हासिल कर दूरसंचार उपकरण बाजार में प्रवेश करने वाली द​क्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग अब 5जी क्षेत्र में अपने पहले भागीदार की तलाश कर रही है।
सैमसंग कुछ सर्किलों में दूरसंचार कंपनी के लिए 5जी नेटवर्क तैयार करने और उपकरण आपूर्ति के लिए भारती एयरटेल के साथ बातचीत कर रही है। इस घटनाक्रम से अवगत लोगों का कहना है कि  इन सर्किलों में पंजाब और कोलकाता शामिल हो सकते हैं। सैसमंग ने शुरू में वोडाफोन आइडिया के साथ भी बातचीत की थी। सैमसंग इंडिया के एक आ​धिकारिक प्रवक्ता ने इस मुद्दे पर बयान देने से इनकार कर दिया। भारती एयरटेल और वीआईएल को इस संबंध में भेजे गए सवाल का भी कोई जवाब नहीं मिला है।
सैमसंग का यह प्रयास इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि चीन की कंपनियों – हुआवेई और जेडटीई को 5जी पेशकश में शामिल होने की अनुमति हीं दी जा रही है, इसलिए बाजार में अवसर महसूस किया जा सकता है और इसका लाभ तीन कंपनियों एरिक्सन, नोकिया और सैमसंग को मिलेगा। इस अवसर का लाभ उठाने के लिए इन कंपनियों की भागीदारी में दूरसंचार कंपनियां अपने स्वयं के 5जी स्वदेशी ओपन रेडियो एक्सेस नेटवर्क (ओ-आरएएन) भी विकसित कर रही हैं। हालांकि दूरसंचार कंपनियों द्वारा अभी भी इस दिशा में काम किया जा रहा है और वा​णि​ज्यिक पेशकश को लेकर निर्णय 2023-24 तक लिया जाएगा।
उदाहरण के लिए, एयरटेल ने 5जी के लिए रेडियोज और वि​भिन्न आधुनिक स्टैक तैयार करने के लिए टीसीएस के साथ समझौता किया हे। उसने ओ-आरएएन सॉफ्टवेयर के लिए मैवनेयर, मीमो सेल्स के लिए एनईसी जैसी वि​भिन्न वै​श्विक कंपनियों के साथ भी भागीदारी की है। रिलायंस जियो ने अपपनी स्वयं की देसी 5जी टेक्नोलॉजी भी बनाई है।
4जी नेटवर्क व्यवसाय में, चीन का एयरटेल के साथ साथ वोडाफोन आइडिया, दोनों के लिए उपकरण आपूर्ति में 20 प्रतिशत से ज्यादा का योगदान है। ये दो दूरसंचार कंपनियां एरिक्सन और नोकिया के साथ सर्किलों को साझा करती हैं। अनुमानों के अनुसार, सैमसंग की 30-35 प्रतिशत भागीदारी है, जो जियो के लिए नेटवर्क से है और शेष भागीदारी पर दो यूरोपीय उपकरण निर्माताओं का दबदबा है।
विश्लेषकों का कहना है कि रिलायंस जियो अपने 700 मेगाहर्ट्ज बैंड नेटवर्क को मजबूत बनाने के लिए नए विक्रेता की तलाश कर सकती है, जिसके लिए उसे आगामी नीलामियों में सफलता मिल सकती है।
दूरसंचार उपकरण निर्माता
ओ-आरएएन क्षेत्र में हो रहे इस बदलाव पर पैनी नजर रखे हुए हैं। वहीं संचार मंत्री अ​श्विनी वैष्णव ने स्पष्ट कहा है कि निजी दूरसंचार कंपनियों ने 5जी के लिए इनमें अच्छी दिलचस्पी दिखाई है।

First Published - July 30, 2022 | 1:28 AM IST

संबंधित पोस्ट