facebookmetapixel
Q2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करारदम घोंटती हवा में सांस लेती दिल्ली, प्रदूषण के आंकड़े WHO सीमा से 30 गुना ज्यादा; लोगों ने उठाए सवाल

टाटा और एचएएल से हाथ मिलाएगी साब

Last Updated- December 06, 2022 | 12:43 AM IST

साब ग्रिपेन कलपुर्जों की आपूर्ति के लिए भारतीय कंपनियों के साथ गठजोड़ करने की जुगत में है।


साब ग्रिपेन उन छह कंपनियों में एक है जो 400 अरब रुपये के बहुउद्देशीय लड़ाकू विमान (एमएमआरसीए) सौदा करने की इच्छुक हैं।साब ग्रिपेन अपने ग्रिपेन लड़ाकू विमान के लिए ऑफसेट की आपूर्ति के वास्ते हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स (एचएएल) और टाटा गु्रप के साथ गठजोड़ करने की योजना बना रही है।


भारतीय वायु सेना (आईएएफ) को आग्रह पत्र सौंपने वाले दिन साब एबी के अध्यक्ष और सीईओ एकी स्वेनसन ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया, ‘एयरफे्रम और अन्य कलपुर्जों को ध्यान में रखते हुए हमलोग हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स से समझौता करने की कोशिश कर रहे हैं। इसके अलावा हमलोग टाटा गु्रप के साथ भी बातचीत कर रहे हैं।’


टाटा समूह की एक कंपनी एफए-18 सुपर हॉर्नेट कलपुर्जे के लिए बोइंग आईडीएस के साथ पहले ही समझौते पर हस्ताक्षर कर चुकी है। स्वेनसन ने यह बताया कि वे ऑफसेट के लिए भारत की 100 अन्य कंपनियों के साथ बातचीत कर रहे हैं। एक गु्रप के रूप में साब एबी भारत में आम नागरिकों की सुरक्षा के क्षेत्र में प्रवेश करने पर विचार  कर रही है।


साब के अध्यक्ष ने बताया, ‘परमाणु प्रतिष्ठानों की रक्षा के लिए हमें स्वीडन में अनुबंध मिला है। लेकिन मुझे एक बात नहीं समझ आ रही है कि हमारी तकनीक यहां (भारत) क्यों नहीं इस्तेमाल हो सकती।’ इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया, ‘हमारे पास रेडार, कवच नियंत्रण प्रणाली आदि उपकरणों के लिए अवसर मौजूद हैं लेकिन भारत के लिए ग्रिपेन लड़ाकू विमान पर पूरी तरह नजर गड़ाए हुए हैं।’ साब ने पिछले सप्ताह नई पीढ़ी के लड़ाकू विमान, जिसका नाम ग्रिपेन एनजी रखा गया है, का अनावरण किया था।

First Published - April 30, 2008 | 12:47 AM IST

संबंधित पोस्ट