facebookmetapixel
IPO नियमों में बदलाव का सेबी का प्रस्ताव, प्री-आईपीओ गिरवी शेयरों के लॉक-इन नियम में होगा सुधारफ्लेक्सीकैप व गोल्ड ईटीएफ बने पसंदीदा, मिड और स्मॉलकैप फंड्स की चमक पड़ी फीकीS&P Global का अनुमान: वित्त वर्ष 26 में असुरक्षित ऋणों में बढ़ेगा दबाव और फंसेगा अधिक धनSBI दो साल में पूरा करेगा कोर बैंकिंग सिस्टम का आधुनिकीकरण, डिजिटल बैंकिंग को मिलेगी नई दिशादो दशक बाद देश में माइग्रेशन पर बड़ा सर्वे, नागरिकों के जीवन और आय पर असर का होगा आकलननिर्यात संवर्धन मिशन के तहत बनेगी कार्यान्वयन प्रक्रिया, MSME और निर्यातकों को मिलेगा नया समर्थनशिवराज सिंह चौहान ने पेश किया बीज विधेयक 2025 का मसौदा, किसानों के अधिकारों पर मचा विवादमहिन्द्रा और मैन्युलाइफ ने जीवन बीमा के क्षेत्र में संयुक्त उपक्रम स्थापित करने के लिए किया बड़ा समझौताMFI सेक्टर में 4.5 करोड़ खातों की कमी से बढ़ी चिंता, DFS सचिव ने कहा: यह आत्ममंथन का समयटूट गई बादशाहत: 14 साल बाद क्यों Infosys और HCLTech से पिछड़ी TCS

टाटा और एचएएल से हाथ मिलाएगी साब

Last Updated- December 06, 2022 | 12:43 AM IST

साब ग्रिपेन कलपुर्जों की आपूर्ति के लिए भारतीय कंपनियों के साथ गठजोड़ करने की जुगत में है।


साब ग्रिपेन उन छह कंपनियों में एक है जो 400 अरब रुपये के बहुउद्देशीय लड़ाकू विमान (एमएमआरसीए) सौदा करने की इच्छुक हैं।साब ग्रिपेन अपने ग्रिपेन लड़ाकू विमान के लिए ऑफसेट की आपूर्ति के वास्ते हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स (एचएएल) और टाटा गु्रप के साथ गठजोड़ करने की योजना बना रही है।


भारतीय वायु सेना (आईएएफ) को आग्रह पत्र सौंपने वाले दिन साब एबी के अध्यक्ष और सीईओ एकी स्वेनसन ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया, ‘एयरफे्रम और अन्य कलपुर्जों को ध्यान में रखते हुए हमलोग हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स से समझौता करने की कोशिश कर रहे हैं। इसके अलावा हमलोग टाटा गु्रप के साथ भी बातचीत कर रहे हैं।’


टाटा समूह की एक कंपनी एफए-18 सुपर हॉर्नेट कलपुर्जे के लिए बोइंग आईडीएस के साथ पहले ही समझौते पर हस्ताक्षर कर चुकी है। स्वेनसन ने यह बताया कि वे ऑफसेट के लिए भारत की 100 अन्य कंपनियों के साथ बातचीत कर रहे हैं। एक गु्रप के रूप में साब एबी भारत में आम नागरिकों की सुरक्षा के क्षेत्र में प्रवेश करने पर विचार  कर रही है।


साब के अध्यक्ष ने बताया, ‘परमाणु प्रतिष्ठानों की रक्षा के लिए हमें स्वीडन में अनुबंध मिला है। लेकिन मुझे एक बात नहीं समझ आ रही है कि हमारी तकनीक यहां (भारत) क्यों नहीं इस्तेमाल हो सकती।’ इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया, ‘हमारे पास रेडार, कवच नियंत्रण प्रणाली आदि उपकरणों के लिए अवसर मौजूद हैं लेकिन भारत के लिए ग्रिपेन लड़ाकू विमान पर पूरी तरह नजर गड़ाए हुए हैं।’ साब ने पिछले सप्ताह नई पीढ़ी के लड़ाकू विमान, जिसका नाम ग्रिपेन एनजी रखा गया है, का अनावरण किया था।

First Published - April 30, 2008 | 12:47 AM IST

संबंधित पोस्ट