अदाणी समूह की 10 सूचीबद्ध कंपनियों ने बुधवार को अपने बाजार पूंजीकरण में करीब 64,500 करोड़ रुपये जोड़े, जिसकी वजह हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के बाद समूह की कंपनियों के शेयरों में आई उछाल थी।
अदाणी समूह की कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण बुधवार को बढ़कर 15.11 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो मंगलवार को 14.47 लाख करोड़ रुपये था। इस तेजी के बाद गौतम अदाणी अब रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुकेश अंबानी से आगे निकलकर देश के सबसे अमीर कारोबारी प्रवर्तक बन गए।
गौतम अदाणी फैमिली का नेटवर्थ बुधवार को बढ़कर 9.37 लाख करोड़ रुपये (112.5 अरब डॉलर) हो गया, जो एक दिन पहले 8.98 लाख करोड़ रुपये (107.7 अरब डॉलर) था।
इसकी तुलना में रिलायंस इडस्ट्रीज की मुकेश अंबानी फैमिली का नेटवर्थ बुधवार को मामूली घटकर 9.28 लाख करोड़ रुपये (111.4 अरब डॉलर) रह गया, जो एक दिन पहले 9.38 लाख करोड़ (112.5 अरब डॉलर) था।
रिलायंस इंडस्ट्रीज व जियो फाइनैंशियल सर्विसेज का संयुक्त बाजार पूंजीकरण (दो सूचीबद्ध कंपनियां जिसका सीधा स्वामित्व व नियंत्रण मुकेश अंबानी की फैमिली के पास है) बुधवार को 1.3 फीसदी घटकर 18.97 लाख करोड़ रुपये रह गया, जो एक दिन पहले 19.17 लाख करोड़ रुपये रहा था।
मुकेश अंबानी समूह की अन्य सूचीबद्ध कंपनियों मसलन स्टर्लिंग ऐंड विल्सन रीन्यूएबल एनर्जी, नेटवर्क 18 मीडिया, टीवी 18 ब्रॉडकास्ट, जस्ट डायल, हैथवे केबल व डेन नेटवर्क्स आदि रिलायंस इंडस्ट्रीज की सहायक हैं और उनकी शेयर कीमतों में बदलाव व बाजार पूंजीकरण का प्रवर्तक के नेटवर्थ पर कोई प्रभाव नहीं होता।
इसकी तुलना में अदाणी समूह की सभी सूचीबद्ध कंपनियों का सीधे तौर पर स्वामित्व व नियंत्रण प्रवर्तक फैमिली के पास है और अंबुजा सीमेंट को छोड़कर सूचीबद्ध कंपनियों के बीच किसी तरह की क्रॉस होल्डिंग नहीं है। गौतम अदाणी फैमिली का सीधे तौर पर एसीसी में 6.6 फीसदी स्वामित्व है।
इसके अलावा अदाणी फैमिली की हिस्सेदारी अदाणी समूह की कंपनियों में हिस्सेदारी ज्यादा है और यह अदाणी टोटाल गैस में 37.4 फीसदी के निचले स्तर के साथ-साथ अदाणी एंटरप्राइजेज में 72.6 फीसदी के उच्चस्तर पर है। औसतन अदाणी फैमिली के पास समूह की सूचीबद्ध कंपनियों का 62 फीसदी स्वामित्व है। यह अदाणी फैमिली के लिए उच्च प्रमोटर नेटवर्थ बताता है, जो समूह की कंपनियों के हर डॉलर बाजार पूंजीकरण के हिसाब से है।
इसकी तुलना में मुकेश अंबानी की फैमिली के पास रिलायंस इंडस्ट्रीज का 49.11 फीसदी स्वामित्व है और जियो फाइनैंशियल में 46.77 फीसदी। अदाणी समूह में अदाणी एनर्जी सॉल्युशंस को सबसे ज्यादा लाभ हुआ और कारोबार में उसका बाजार पूंजीकरण 11.6 फीसदी बढ़ा, जिसके बाद कारोबार के दौरान अदाणी टोटाल का एमकैप 9.8 फीसदी और अदाणी ग्रीन एनर्जी का एमकैप 6 फीसदी बढ़ा।