कंपनियां

ReNew और जापान की JERA मिलकर उड़ीसा में करेंगी ग्रीन अमोनिया परियोजना का मूल्यांकन

कंपनी ने कहा कि वह इस परियोजना की वाणिज्यिक व्यवहार्यता के लिए संयुक्त अध्ययन करेगी।

Published by
श्रेया जय   
Last Updated- April 18, 2024 | 10:42 PM IST

नैस्डैक में सूचीबद्ध रीन्यू एनर्जी ग्लोबल ने जापान की प्रमुख बिजली उत्पादक कंपनी जेईआरए के साथ भारत में हरित अमोनिया उत्पादन विकसित करने के लिए समझौता किया। रीन्यू ने सार्वजनिक बयान में बताया कि उसकी सहायक रीन्यू ई फ्यूल प्राइवेट लिमिटेड और जीईआर ओडिशा के पारादीप में हरित अमोनिया उत्पादन की परियोजना के विकास का मूल्यांकन करेगी।

कंपनी ने कहा कि वह इस परियोजना की वाणिज्यिक व्यवहार्यता के लिए संयुक्त अध्ययन करेगी।

कंपनी ने गुरुवार को बयान में बताया, ‘इस परियोजना में हरित हाइड्रोजन के उत्पादन के लिए 500 मेगावाट उच्च क्षमता के यूटिलाइजेशन फेक्टर (सीयूएफ) का इस्तेमाल किया जाएगा। हरित हाइड्रोजन बनाने के लिए प्रमुख तौर पर हरित अमोनिया की जरूरत होती है। इस परियोजना की उत्पादन क्षमता 2030 तक सालाना करीब 1,00,000 टन हरित अमोनिया उत्पादन की है।’ जीईआरए के पास जापान के लिए हरित हाइड्रोजन भेजने का अधिकार होगा।

First Published : April 18, 2024 | 10:42 PM IST