facebookmetapixel
दावोस में ट्रंप ने ग्रीनलैंड अधिग्रहण की मांग दोहराई, बल प्रयोग से इनकार कियाटाटा कम्युनिकेशंस ने गणेश लक्ष्मीनारायणन को MD और CEO नियुक्त किया; Q3 में लाभ 54% बढ़ाQ3 Results: जिंदल स्टेनलेस का लाभ 26.6% बढ़ा, जानें डॉ. रेड्डीज, एचपीसीएल समेत अन्य कंंपनियों का कैसा रहा रिजल्टEternal Q3 results: क्विक कॉमर्स की रफ्तार से मुनाफा 73% उछला, ब्लिंकइट ने पहली बार एबिटा लाभ कमायाएआई रेगुलेशन में जोखिम आधारित मॉडल अपनाएगा TRAI, कम जोखिम वाले उपयोग पर होगा स्व-विनियमनCAFE-3 नियमों में बड़ा बदलाव संभव: छोटी पेट्रोल कारों की विशेष छूट हटाने की तैयारी में BEE5 साल में सबसे कमजोर कमाई सत्र: सेंसेक्स कंपनियों की EPS ग्रोथ सुस्तIMF का अलर्ट: AI बना ग्लोबल ग्रोथ का नया इंजन, लेकिन ‘डॉट-कॉम’ जैसे बुलबुले का खतरा भीजिसकी कामना करें, सोच-समझकर करें: ‘नियम-आधारित व्यवस्था’ से परे की दुनियाटैक्स संधियों पर संदेह भारत की ग्रोथ स्टोरी को कमजोर कर सकता है

2030 तक 20 लाख होंगे रेनो के वाहन, कंपनी ने तय किया लक्ष्य

रेनो इंडिया 2030 तक 20 लाख के स्तर तक पहुंचने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित किया है।

Last Updated- June 14, 2023 | 11:46 PM IST
Renault

फ्रांस की दिग्गज वाहन कंपनी रेनो भारत में 10 लाख वाहनों का उत्पादन करके नए शिखर पर पहुंच गई है और उसने वर्ष 2030 तक 20 लाख के स्तर तक पहुंचने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित किया है। रेनो इंडिया के एक शीर्ष अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

वर्तमान में कपंनी नए मॉडलों पर काम कर रही है, जिसमें तेल-गैस इंजन वाले दो वाहन तथा ए श्रेणी (छोटी कार) वाला इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) शामिल है, जिसकी शुरुआत वर्ष 2025 से हो जाएगी। योजना यह है कि आगे चलकर अपने सभी वाहनों को चार मीटर वाले दायरे में लाया जाए। फिलहाल रेनो इंडिया की कारों का विनिर्माण चेन्नई के ओरगडम के विनिार्मण संयंत्र में किया जाता है, जिसकी सालाना क्षमता 4,80,000 वाहन है।

रेनो इंडिया के मुख्य कार्याधिकारी (CEO) एवं प्रबंध निदेशक (MD) वेंकटराम ममिलापल्ले ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा कि हम इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) बाजार में उतर रहे हैं। हम चार मीटर से लंबे वाहन वाले खंड में भी उतर रहे हैं। हमारे पास भारत में पहले से ही क्विड, काइगर और ट्राइबर जैसी कारें हैं।

उन्होंने कहा रेनो के लिए वृद्धि का रुझान लगातार अच्छा रहा है। मुझे लगता है कि नए उत्पादों के साथ हम (लाभ के मामले में) और अच्छा करेंगे। ममिलापल्ले ने निसान के साथ साझेदारी में विकसित होने वाले मॉडल के बारे में पूछे जाने पर कहा कि नए उत्पाद के वर्ष 2025 में बाजार में आने की संभावना है और वह चार मीटर से लंबे वाहन खंड में होगा।

भारत में कुल वाहन बिक्री पर ममिलापल्ले ने कहा कि रेनो ने घरेलू बाजार में पिछले वर्ष रिकॉर्ड 84,000 वाहन बेचे थे जबकि 28,000 वाहनों का निर्यात किया गया था। उन्होंने कहा कि कंपनी के तमिलनाडु स्थित संयंत्र ने 10 लाख वाहनों के उत्पादन का ऐतिहासिक आंकड़ा पार कर लिया है।

कंपनी ने गत फरवरी में अपनी साझेदार निसान के जरिये 5,300 करोड़ रुपये के नए निवेश की घोषणा की थी।

First Published - June 14, 2023 | 11:13 PM IST

संबंधित पोस्ट