facebookmetapixel
Upcoming IPOs: आईपीओ मार्केट में फिर गर्माहट, सेबी ने ₹3500 करोड़ के सात नए आईपीओ को दी मंजूरीसत्य नडेला की कमाई बढ़कर हुई ₹800 करोड़, 90% हिस्सा सिर्फ शेयरों सेट्रंप ने दी दीपावली की बधाई, मोदी बोले – आपके कॉल के लिए धन्यवाद, दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएंआरबीआई बदल सकता है नियम, बैंक बिना पूर्व अनुमति बना सकेंगे सहायक कंपनियांप्रवासी भारतीयों ने कम भेजा धन, अप्रैल-जुलाई के दौरान घटकर 4.7 अरब डॉलरक्या मोदी जाएंगे कुआलालंपुर? पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भागीदारी को लेकर सस्पेंस बरकरारउपेंद्र कुशवाहा बोले – नीतीश ही रहेंगे NDA का चेहरा, बिहार चुनाव में नेतृत्व को लेकर नहीं कोई मतभेदकोविड के बाद मांग में उछाल से कंपनियों का मुनाफा तीन गुना बढ़ापराली जलाने में कमी के बावजूद बढ़ा प्रदूषणमैग्नेट रिसाइक्लिंग पर जोर, पीएलआई योजना में शामिल करने की सिफारिश

रिलायंस की बिस्कुट सेक्टर में एंट्री, श्रीलंका की बिस्कुट कंपनी के साथ साझेदारी

Last Updated- January 31, 2023 | 10:49 PM IST
Biscuits

रिलायंस रिटेल वेंचर्स (RRVL) की पूर्ण स्वामित्व वाली FMCG कंपनी रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (RCPL) ने मालीबन बिस्कुट मैन्युफैक्टरीज (मालीबन) के साथ भागीदारी की है। इससे बिस्कुट क्षेत्र में रिलायंस का प्रवेश हो गया है और कंपनी अब देश में ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज और पारले प्रोडक्ट्स के साथ सीधे तौर पर प्रतिस्पर्धा करेगी।

श्रीलंका में चर्चित मालीबन एक ऐसी बिस्कुट निर्माता है जिसे अपने बिस्कुट, क्रैकर, कूकीज और वेफर्स समेत कई उत्पादों के निर्माण में 70 वर्षों का लंबा अनुभव हासिल है।

आरआरवीएल ने एक विज्ञप्ति में कहा है कि कंपनी ने वैश्विक बाजारों तक अपने उत्पादों की पहुंच बढ़ाई है और वह 5 महाद्वीपों के 35 देशों को अपना निर्यात करती है। दिसंबर में आरसीपीएल ने अपना कंज्यूमर प्रोडक्ट ब्रांड ‘इंडिपेंडेंस’ पेश किया था, जो उसके तेजी से बढ़ रहे एफएमसीजी पोर्टफोलियो के लिए रिटेल नेटवर्क है।

इस भागीदारी के तहत, रिलायंस और मालीबन ऐसी उत्पाद पेशकशों पर जोर देंगी, जो बिस्कुट सेगमेंट में आरसीपीएल के पोर्टफोलियो को मजबूत बनाएंगी।

रिलायंस रिटेल वेंचर्स की कार्यकारी निदेशक ईशा अंबानी ने कहा, ‘मजबूत बाजार हैसियत के साथ, मालीबन ने अपनी खास साख बनाई है। आरसीपीएल और मालीबन के बीच इस भागीदारी के जरिये हम न सिर्फ एक मजबूत ब्रांड के साथ अपना एफएमसीजी पोर्टफोलियो मजबूत बनाएंगे, बल्कि भारतीय उपभोक्ताओं को गुणवत्तायुक्त उत्पाद मुहैया कराने में भी सक्षम होंगे। भारत में कई चर्चित वैश्विक ब्रांडों से जुड़कर, रिलायंस अपनी उपभोक्ता पहुंच बढ़ाने के लिए शानदार स्थिति में है।’

मालीबन की समूह प्रबंध निदेशक कुमुदिका फर्नांडो ने विज्ञप्ति में कहा है, ‘हमारे दो संगठनों की पूरक ताकत हमें भारतीय उपभोक्ताओं को मालीबन के खास स्वाद का अनुभव मुहैया कराने में सक्षम बनाएगी। हम रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के साथ भागीदारी के जरिये भारतीय उपभोक्ताओं को विश्वस्तरीय उत्पाद मुहैया कराने पर ध्यान केंद्रित करेंगे।’

First Published - January 31, 2023 | 6:51 PM IST

संबंधित पोस्ट