कंपनियां

Reliance Retail ने KKR को 1.71 करोड़ शेयर आवंटित कर जुटाए 2,069.50 करोड़ रुपये

शेयर आवंटन के बाद आरआरवीएल में केकेआर की शेयर हिस्सेदारी 1.17 प्रतिशत से बढ़कर 1.42 प्रतिशत हो गई है।

Published by
भाषा   
Last Updated- September 24, 2023 | 10:46 PM IST

रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की खुदरा इकाई Reliance Retail Ventures Limited (RRVL) को अपनी हिस्सेदारी बिक्री के लिए वैश्विक निवेश फर्म केकेआर से 2,069.50 करोड़ रुपये मिले है। कंपनी ने केकेआर को 1.71 इक्विटी शेयर आवंटित किए हैं।

शेयर आवंटन के बाद आरआरवीएल में केकेआर की शेयर हिस्सेदारी 1.17 प्रतिशत से बढ़कर 1.42 प्रतिशत हो गई है। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शनिवार को शेयर बाजार को बताया, “आरआरवीएल को आज एलिसम एशिया होल्डिंग्स-2 प्राइवेट लिमिटेड से 2,069.50 करोड़ रुपये की राशि प्राप्त हुई और केकेआर को 1,71,58,752 इक्विटी शेयर आवंटित किए गए।”

यह भी पढ़ें: LIC को बिहार टैक्स अथॉरिटी ने जारी किया 290 करोड़ रुपये का GST बिल, बीमा कंपनी देगी चुनौती

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने इसी महीने लगभग 8.36 लाख करोड़ रुपये के मूल्यांकन पर आरआरवीएल में 0.25 प्रतिशत अतिरिक्त हिस्सेदारी के लिए केकेआर के 2,069.50 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की थी। केकेआर के पास 30 जून, 2023 तक प्रबंधन के तहत लगभग 519 अरब डॉलर की संपत्तियां थीं। केकेआर का गठन 1976 में हुआ था।

इससे पहले इसी महीने रिलायंस इंडस्ट्रीज को 8.278 लाख करोड़ रुपये के मूल्यांकन पर Reliance Retail में एक प्रतिशत हिस्सेदारी बिक्री के लिए कतर निवेश प्राधिकरण से 8,278 करोड़ रुपये मिले थे।

आरआरवीएल ने 2020 में 10.09 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए वैश्विक निजी इक्विटी कोषों से 47,265 करोड़ रुपये (लगभग 6.4 अरब डॉलर) जुटाए थे। उस समय कंपनी का मूल्यांकन 4.2 लाख करोड़ रुपये से अधिक था। यह उस समय क्षेत्र में सबसे बड़ा धन जुटाने का सौदा था।

यह भी पढ़ें: कोल इंडिया के कर्मचारियों ने दी हड़ताल पर जाने की धमकी

First Published : September 24, 2023 | 2:37 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)