Reliance Mcap: अरबपति मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के शेयर आज बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) पर 1.89 प्रतिशत की तेजी के साथ 2957.80 रुपये के 52 वीक के हाई लेवल पर पहुंच गए।
शेयरों में तेजी के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप ट्रेडिंग सेशन के दौरान 20 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया। ऐसा करने वाली रिलायंस भारत की पहली लिस्टेड कंपनी बन गई। RIL ने यह उपलब्धि ग्रुप के शेयरों के ट्रेडिंग सेशन के रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद आई है।
शेयरों में उछाल के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप (Reliance Mcap) भी 20 लाख करोड़ रुपये के पार चला गया और यह 20.01 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया था।
बीएसई के डेटा अनुसार, आरआईएल का मार्केट कैप दोपहर 1:15 बजे 19.88 लाख करोड़ रुपये था और शेयर 1.28 % बढ़कर 2,947.95 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहा था।
रिलायंस की सब्सिडियरी कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की हालिया लिस्टिंग ने भी इस उपलब्धि में योगदान दिया, जिसका मार्केट कैप 1.70 लाख करोड़ रुपये है। बता दें कि रिलायंस का शेयर प्राइस वर्तमान में पूर्व-डीमर्जर प्राइस पर कारोबार कर रहा है।
यह पढ़ें: Paytm Crisis: इस ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म की रेटिंग के बाद पेटीएम के शेयर में गिरावट
पिछले तीन महीनों में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर ने वृद्धि के मामले में बाजार को भी मात दी है और करीब 29 प्रतिशत चढ़ा है। इसकी तुलना में एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स पिछले तीन महीने में 10 फीसदी चढ़ा है।
सेंट्रम ब्रोकिंग (Centrum Broking) के विश्लेषकों ने 3,299 रुपये प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ आरआईएल पर ‘खरीद’ रेटिंग दी है। उनका मानना है कि पूरे भारत में 5जी रोलआउट के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज अपनी सर्विसेज को मॉनीटाइज करने के लिए अच्छी स्थिति में है।
रिलायंस कैपेक्स की गति में काफी कमी आई है जिससे कैश फ्लो को फायदा पहुंचेगा। ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि ‘ऑयल एंड गैस’ सेगमेंट के समर्थन से ‘डिजिटल’ और ‘रिटेल’ में विकास की गति जारी रहेगी।
यह पढ़ें: GAIL, IGL ने रिलायंस गैस से हासिल की अधिकतर कोयला सीम गैस
इसके अलावा कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के विश्लेषकों का मानना है कि एक्सप्लोरेशन और उत्पादन (E&P) कारोबार को छोड़कर प्रत्येक प्रमुख बिजनेस के लिए आउटलुक मजबूत बना हुआ है।