कंपनियां

रिलायंस कंज्यूमर ने गुजरात में FMCG ब्रांड ‘Independence’ लॉन्च किया

Published by
बीएस वेब टीम
Last Updated- December 15, 2022 | 4:47 PM IST

रिलायंस वेंचर्स की FMCG कंपनी रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड ने गुजरात में ‘डिब्बाबंद FMCG ब्रांड Independence’ लॉन्च किया है।

इस ब्रांड के तहत कंपनी अलग-अलग श्रेणियों में डिब्बाबंद पैकिंग में प्रमुख भोजन समेत प्रोसेस्ड फूड, बेवरेज और रोजाना इस्तेमाल की अन्य जरूरी वस्तुएं बेचेगी।

रिलायंस कंज्यूमर ने गुरुवार को जारी विज्ञप्ति में कहा कि अहमदाबाद के अक्षरधाम में प्रमुख स्वामी महाराज के शताब्दी समारोह के अवसर पर उपभोक्ताओं और किराना पाटनर्स के लिए यह ब्रांड लॉन्च किया गया है। इस ब्रांड नाम से कई तरह की वस्तुओं की बिक्री की जायेगी।

रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की निदेशक ईशा अंबानी ने कहा, “मुझे अपने FMCG ब्रांड Independence के लॉन्च की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। इसमें खाद्य तेल, दालें, अनाज, डिब्बाबंद फूड और अन्य दैनिक जरूरत के उत्पादों समेत उच्च गुणवत्ता और किफायती उत्पाद शामिल हैं।”

कंपनी की योजना इस ब्रांड को राष्ट्रीय स्तर पर लॉन्च करने की भी है। इसलिए वह अपने FMCG कारोबार को बड़ा बनाने के लिए गुजरात को ‘गो-टू-मार्केट’ राज्य के रूप में विकसित करने की योजना बना रही है।

First Published : December 15, 2022 | 4:47 PM IST