मॉरीशस की होल्डिंग कंपनी इंडसइंड इंटरनैशनल होल्डिंग्स (आईआईएचएल) ने रिलायंस कैपिटल के अधिग्रहण के लिए ऋणदाताओं को 5,600 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया है। आईआईएचएल के चेयरमैन अशोक हिंदुजा ने आज यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ऋणदाताओं को भुगतान होने के साथ ही यह सौदा गुरुवार तक पूरा होने का रास्ता साफ हो गया है।
यह भुगतान राष्ट्रीय कंपनी विधिक पंचाट (एनसीएलटी) के मुंबई पीठ में 12 मार्च को होने वाली सुनवाई से पहले किया गया है। इससे पहले की सुनवाई में एनसीएलटी ने ऋणदाताओं और निगरानी समिति को 12 मार्च तक प्रक्रिया संबंधी सभी औपचारिकताओं को निपटाने का निर्देश दिया था ताकि स्वामित्व का हस्तांतरण आसानी से हो सके।
हिंदुजा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि रिलायंस कैपिटल का लेनदेन गुरुवार तक पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा, ‘इंडसइंड बैंक केवल रिलायंस कैपिटल की बीमा योजनाओं के लिए वितरक के रूप में कार्य करेगा। बैंक और रिलायंस कैपिटल के बीच सभी वाणिज्यिक शर्तें स्वतंत्र हितों पर आधारित होंगी।’आईआईएचएल ने इस सौदे के लिए इक्विटी निवेश के तौर पर रिलायंस कैपिटल में 2,750 करोड़ रुपये भी डाले हैं। रिलायंस कैपिटल के दिवालिया हो जाने के बाद आईआईएचएल ने 9,650 करोड़ रुपये की पेशकश के साथ कंपनी के अधिग्रहण के लिए सफल बोली लगाई थी।
आईआईएचएल को भेजे गए ईमेल का खबर लिखे जाने तक कोई जवाब नहीं आया।
रिलायंस कैपिटल के अधिग्रहण के साथ ही आईआईएचएल को दो बीमा संयुक्त उद्यमों तक पहुंच मिल रही थी और वह इंडसइंड बैंक शाखाओं के जरिये बीमा पॉलिसियां बेचने की योजना बना रहा था। इससे पहले एक खास बातचीत में हिंदुजा ने 5 वर्षों में 40 अरब डॉलर के मूल्यांकन पर आईआईएचएल को वैश्विक स्टॉक एक्सचेंजों पर सूचीबद्ध करने का संकेत दिया था।
रिलायंस कैपिटल के अधिग्रहण के साथ ही आईआईएचएल को 42 कंपनियों पर नियंत्रण हासिल हो गया है। इनमें रिलायंस निप्पॉन लाइफ इंश्योरेंस, रिलायंस जनरल इंश्योरेंस, रिलायंस सिक्योरिटीज, रिलायंस ऐसेट रिकंस्ट्रक्शन आदि कंपनियां शामिल हैं।
Reliance Industries (RIL) Q3: इस तिमाही में कैसा रहा Reliance Jio का परफॉर्मेंस, पढ़े विस्तार से…
RIL Q3: पढ़िए, क्या कहा Mukesh Ambani ने Q3 रिजल्ट जारी करते हुए