कंपनियां

Reliance AGM 2025: बोले मुकेश अंबानी- 2027 तक EBITDA को दोगुना करने का टारगेट, तेजी से चल रहा काम

रिलायंस AGM 2025 में मुकेश अंबानी ने EBITDA दोगुना करने, Jio IPO, AI-ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट्स और मेडिकल सिटी जैसी कई बड़ी योजनाओं का ऐलान किया

Published by
ऋषभ राज   
Last Updated- August 29, 2025 | 5:15 PM IST

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने शुक्रवार को कंपनी की 48वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) में कई बड़े ऐलान किए। इस बार की बैठक में टेलीकॉम, रिटेल, एनर्जी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) जैसे क्षेत्रों में कंपनी की नई योजनाओं का खुलासा हुआ। सबसे बड़ा ऐलान रहा कि रिलायंस 2027 के अंत तक अपनी EBITDA को दोगुना से ज्यादा बढ़ाने का लक्ष्य लेकर चल रही है। अभी कंपनी की EBITDA 1,83,422 करोड़ रुपये (21.5 बिलियन डॉलर) है। मुकेश अंबानी ने कहा कि कंपनी इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए तेजी से काम कर रही है।

इसके अलावा, रिलायंस ने वित्त वर्ष 2025 में रिकॉर्ड 10,71,174 करोड़ रुपये (125.3 बिलियन डॉलर) का राजस्व हासिल किया। यह उपलब्धि हासिल करने वाली भारत की पहली कंपनी बन गई है। बैठक में मुकेश अंबानी ने टेलीकॉम, रिटेल और एनर्जी सेक्टर में कंपनी की भविष्य की योजनाओं को भी साझा किया।

Also Read: RIL 48th AGM: मुकेश अंबानी ने Jio IPO पर लगाई मुहर, 2026 में बाजार में देगा दस्तक; सब्सक्राइबर बेस 50 करोड़ के पार

Jio का IPO और AI में नई शुरुआत

रिलायंस के टेलीकॉम आर्म Jio को 2026 की पहली छमाही में शेयर बाजार में लिस्ट करने की तैयारी है। Jio के 50 करोड़ से ज्यादा ग्राहक हैं और अब कंपनी अपनी तकनीक को विदेशों तक ले जाने की योजना बना रही है। Jio ने AI बेस्ड कई नए प्रोडक्ट्स भी लॉन्च किए। इनमें Jio AI क्लाउड शामिल है, जो यूजर्स को क्लाउड स्टोरेज मैनेज करने में मदद करेगा।

Jio के चेयरमैन आकाश अंबानी ने Jio फ्रेम्स का ऐलान किया, जो एक AI पावर वाला हैंड्स-फ्री डिवाइस है और कई भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है। इसके अलावा, Jio पीसी भी लॉन्च किया गया, जो किसी भी स्क्रीन को Jio सेट-टॉप बॉक्स और कीबोर्ड के जरिए फुल-फीचर पीसी में बदल देगा। Jio हॉटस्टार, जो दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है, जल्द ही AI वॉयस असिस्टेंट रिया लॉन्च करेगा, जो 3.2 लाख घंटे से ज्यादा कंटेंट को मैनेज करने में मदद करेगा।

मुकेश अंबानी ने एक नई कंपनी ‘रिलायंस इंटेलिजेंस’ शुरू करने का भी ऐलान किया। यह कंपनी गीगावाट-स्केल के AI-रेडी डेटा सेंटर्स बनाएगी, जो ग्रीन एनर्जी से चलेंगे। कंपनी ने मेटा के साथ मिलकर एक जॉइंट वेंचर शुरू किया है, जो भारत के लिए सॉवरेन और एंटरप्राइज-रेडी AI उपलब्ध कराएगा। मेटा अपने लामा मॉडल्स इस साझेदारी में लाएगा। वहीं, गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने जामनगर में रिलायंस के लिए एक डेडिकेटेड क्लाउड रीजन शुरू करने की घोषणा की, जो गूगल क्लाउड की AI और कम्प्यूट सेवाओं को रिलायंस की ग्रीन एनर्जी और Jio के नेटवर्क से जोड़ेगा।

रिटेल सेक्टर में रिलायंस रिटेल की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर ईशा अंबानी ने बताया कि कंपनी अगले तीन साल में 20% की सालाना ग्रोथ रेट हासिल करने की दिशा में काम कर रही है। रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (RCPL) को अब रिलायंस इंडस्ट्रीज की डायरेक्ट सब्सिडियरी बनाया गया है, ताकि सभी कंज्यूमर ब्रांड्स को एक छतरी के नीचे लाया जा सके। यह कदम भारत के 2 ट्रिलियन डॉलर के कंज्यूमर मार्केट को भुनाने के लिए उठाया गया है।

एनर्जी सेक्टर में अनंत अंबानी ने पहली बार AGM में हिस्सा लिया और गुजरात के कच्छ में दुनिया के सबसे बड़े सोलर प्रोजेक्ट्स में से एक के बारे में बताया। यह प्रोजेक्ट 5,50,000 एकड़ में फैला है और अगले दशक में भारत की 10% बिजली जरूरतों को पूरा करेगा। जामनगर में धीरूभाई अंबानी गीगा एनर्जी कॉम्प्लेक्स भी तेजी से बन रहा है, जो दुनिया का सबसे बड़ा और एकीकृत एनर्जी हब होगा। रिलायंस की एक्सप्लोरेशन और प्रोडक्शन बिजनेस ने भी रिकॉर्ड 21,188 करोड़ रुपये की EBITDA हासिल की।

इसके अलावा रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने मुंबई में 2,000 बेड की अत्याधुनिक मेडिकल सिटी विकसित करने की घोषणा की।

First Published : August 29, 2025 | 5:07 PM IST