प्रतीकात्मक तस्वीर
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मद्रास (IIT Madras) और दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (HMCL) ने भविष्य की मोबिलिटी समाधानों के लिए अनुसंधान, शिक्षा और कर्मचारी कौशल विकास में सहयोग को लेकर समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस साझेदारी से उद्योग-शैक्षणिक संस्थान सहयोग को नई मजबूती मिलेगी।
दोनों पक्ष संयुक्त शोध परियोजनाओं, प्रौद्योगिकी हस्तांतरण और कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) पहलों के अवसर भी तलाशेंगे।
समारोह में हीरो मोटोकॉर्प की वरिष्ठ नेतृत्व टीम शामिल रही, जिनमें विक्रम कसबेकर (कार्यकारी निदेशक, कार्यवाहक CEO और CTO), अनुज दुआ (ग्लोबल प्रोडक्ट प्लानिंग हेड), ज्योति सिंह (डिप्टी CHRO), आनंद रेड्डी (डिविजनल हेड – एडवांस्ड इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी), रजत कपूर (सेक्शन हेड – इनोवेशन एंड अपकमिंग मोबिलिटी) और मनीष सिंघल (लीड – अकादमिक पार्टनरशिप्स) शामिल थे।
IIT मद्रास की ओर से निदेशक वी कामकोटी और डीन (इंडस्ट्रियल कंसल्टेंसी और स्पॉन्सर्ड रिसर्च) मनु संथानम मौजूद रहे।
कामकोटी ने कहा, “उद्योग-अकादमिक साझेदारी हमारी प्राथमिकताओं में है। यह आवश्यक है कि अर्थव्यवस्था के ये दो स्तंभ ‘विकसित भारत 2047’ के सपने को साकार करने के लिए साथ मिलकर काम करें। हीरो मोटोकॉर्प के साथ यह समझौता उसी दिशा में एक कदम है। मुझे विश्वास है कि इसके तहत मिलने वाली छात्रवृत्तियां, उद्योग अनुभव और विशेष पाठ्यक्रम भारत में मोबिलिटी अनुसंधान को गति देंगे।”
Also Read: यूरोप की सड़कों पर दौड़ेगी Hero MotoCorp, कंपनी के चेयरमैन ने बताया FY26 का एक्सपेंशन प्लान
कसबेकर ने कहा, “मजबूत राष्ट्र तब बनता है जब उद्योग और अकादमिक जगत साथ काम करते हैं। भारत को वैश्विक नेतृत्व दिलाने के लिए यह साझेदारी अहम है। हम इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, नई बैटरी तकनीक, मल्टी-एनर्जी प्रणोदन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) जैसे क्षेत्रों पर मिलकर काम करेंगे। यह आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को भी आगे बढ़ाएगा।”
इस साझेदारी के तहत HMCL और IIT Madras निम्नलिखित क्षेत्रों में काम करेंगे: