रियल एस्टेट

HUDCO के मुनाफे ने लगाई लंबी छलांग, सालाना आधार पर 41.6% की हुई बढ़ोतरी

वित्त वर्ष 25 के पहले नौ महीने में कंपनी का शुद्ध लाभ 39.87 फीसदी की बढ़त के साथ 1,981.40 करोड़ रुपये रहा।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- January 22, 2025 | 11:24 PM IST

आवास व शहरी विकास निगम (हुडको) का शुद्ध लाभ दिसंबर में समाप्त तीसरी तिमाही में सालाना आधार पर 41.6 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 735 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

कंपनी का परिचालन राजस्व सालाना आधार पर 37.14 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 2,760.23 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 25 के पहले नौ महीने में कंपनी का शुद्ध लाभ 39.87 फीसदी की बढ़त के साथ 1,981.40 करोड़ रुपये रहा।

राजस्व भी इस अवधि में सालाना आधार पर 30.55 फीसदी की उछाल के साथ 7,466.13 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी ने कहा कि इस प्रदर्शन में लोन बुक में बढ़ोतरी और गैर-निष्पादित परिसंपत्तियों में कमी का योगदान रहा।

NOIDA की रियल इस्टेट उगलेंगी सोना, बोनी कपूर बना रहे हैं 1000 एकड़ में World Class फिल्म सिटी

ज़ेवर एयरपोर्ट पर ट्रॉयल शुरू, रिकार्ड मुनाफा कमा रहे प्रॉपर्टी में इन्वेटमेंट करनेवाले

 

 

 

First Published : January 22, 2025 | 11:08 PM IST