रियल एस्टेट

आवास वित्त कंपनियां अपनाएं पूर्व चेतावनी संकेत प्रणाली

Published by
एजेंसियां
Last Updated- May 14, 2023 | 11:26 PM IST

नैशनल हाउसिंग बैंक (NHB) ने 1,000 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति वाली आवास वित्त कंपनियों से पूर्व चेतावनी संकेत प्रणाली अपनाने को कहा है। इससे वित्तीय धोखाधड़ी की जांच करने और फंसे हुए कर्ज को काबू में रखने में मदद मिलेगी।

एनएचबी ने हाल में एक परिपत्र में कहा कि आवास वित्त कंपनियों (HFC) द्वारा बताए गए धोखाधड़ी के मामलों के विश्लेषण से पता चला है कि ज्यादातर मामलों में ऐसा दूसरों की बिक्री को गलत तरीके से अपना दिखाकर, फर्जी आय या रोजगार के दस्तावेज देकर, फर्जी संपत्ति के दस्तावेज देकर हुआ।

NHB ने कहा कि अक्सर इस तरह की कमियों की पहचान तभी की जाती है, जब ऋण लेने वाला मासिक किस्त (EMI) देना बंद कर देता है। परिपत्र में आगे कहा गया, ‘इसलिए यह फैसला लिया गया है कि एचएफसी को एक पूर्व चेतावनी संकेत (EWS) प्रणाली को अपनाना चाहिए, ताकि खाते के गैर-निष्पादित परिसंपत्ति में बदलने या धोखाधड़ी होने से पहले इसके बारे में जानकारी मिल सके।’

NHB सर्कुलर में आगे कहा गया है कि HFC के सिस्टम में EWS की ट्रैकिंग को ऋण निगरानी प्रगति से निश्चित रूप से जोड़ा जाना चाहिए, जिससे कि यह नियमित गतिविधि बन सके।

EWS ढांचे से HFC को खातों में धोखाधड़ी के जोखिम और जोखिम प्रबंधन गतिविधियों में मदद मिलेगी।

First Published : May 14, 2023 | 11:26 PM IST