रियल एस्टेट

गोदरेज प्रॉपर्टीज ने नोएडा में 2 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के करीब 670 फ्लैट बेचे

गोदरेज प्रॉपर्टीज ने पिछले साल नवंबर में नोएडा प्राधिकरण द्वारा आयोजित ई-नीलामी के जरिए जमीन खरीदी थी

Published by
भाषा   
Last Updated- September 25, 2023 | 12:04 PM IST

रियल एस्टेट कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड ने मजबूत मांग के दम पर नोएडा में अपनी नई आवासीय परियोजना में 2000 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के करीब 670 फ्लैट बेचे हैं। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

गोदरेज प्रॉपर्टीज ने पिछले साल नवंबर में नोएडा प्राधिकरण द्वारा आयोजित ई-नीलामी के जरिए जमीन खरीदी थी।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि उसने ‘नोएडा सेक्टर-146 स्थित गोदरेज ट्रॉपिकल आइल परियोजना में 2,000 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के 670 आवास बेचे हैं।’ इस परियोजना की शुरुआत अगस्त में की गई थी।

गोदरेज प्रॉपर्टीज के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्याधिकारी (CEO) गौरव पांडे ने कहा, ‘गोदरेज प्रॉपर्टीज के लिए नोएडा एक बेहद महत्वपूर्ण बाजार है और हम आने वाले वर्षों में अपनी उपस्थिति को और मजबूत करने की कोशिश करेंगे।’

First Published : September 25, 2023 | 10:52 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)