रियल एस्टेट

Godrej Properties का FY24 में 14,000 करोड़ रुपये की संपत्तियों की बिक्री का लक्ष्य

Published by
भाषा
Last Updated- May 07, 2023 | 10:24 PM IST

गोदरेज प्रॉपर्टीज घरों की भारी मांग को देखते हुए चालू वित्त वर्ष में बिक्री बुकिंग में 14 प्रतिशत वृद्धि के साथ 14,000 करोड़ रुपये की संपत्तियां बेचने का लक्ष्य लेकर चल रही है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

गोदरेज के कार्यकारी चेयरमैन पिरोजशा गोदरेज ने पीटीआई-भाषा से बातचीत में कहा कि बिक्री बुकिंग, ग्राहकों से नकदी संग्रह, परियोजनाओं को पूरा करना और भविष्य की परियोजनाओं के लिए नए भूखंड जोड़ने जैसे विभिन्न मानकों पर कंपनी का 2022-23 में प्रदर्शन बहुत मजबूत रहा। उन्होंने कहा कि बिक्री बुकिंग 2022-23 में 56 प्रतिशत वृद्धि के साथ रिकॉर्ड 12,232 करोड़ रुपये रही।

इनमें लगभग सभी आवासीय संपत्तियां थीं। उन्होंने बताया कि इस दौरान नकदी संग्रह 41 प्रतिशत वृद्धि के साथ 8,991 करोड़ रुपये रहा, जबकि परियोजनाओं की आपूर्ति रिकॉर्ड एक करोड़ वर्गफुट के आंकड़े पर पहुंच गई। चालू वित्त वर्ष (2023-24) के लक्ष्यों के बारे में पिरोजशा ने कहा, “हमने फिलहाल 14,000 करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग का लक्ष्य तय किया है। उम्मीद है कि हम अपने वार्षिक लक्ष्य से बेहतर करेंगे। चालू वर्ष के लिए नकदी संग्रह का लक्ष्य 10,000 करोड़ रुपये रखा है, जबकि घर सौंपने का लक्ष्य 1.25 करोड़ वर्गफुट रखा है।” पिरोजशा ने कहा कि कंपनी की आवासीय परियोजनाओं की कीमत पिछले वित्त वर्ष औसतन 10 प्रतिशत बढ़ गई और इस चालू वर्ष में इसमें और बढ़ोतरी की संभावना है।

First Published : May 7, 2023 | 3:15 PM IST