रियल एस्टेट

रियल एस्टेट कंपनी DLF के CFO विवेक आनंद ने दिया इस्तीफा

कंपनी के एमडी अशोक कुमार त्यागी वित्त समेत विभिन्न कॉरपोरेट परिचालन की मौजूदा जिम्मेदारियों के अलावा अब समूह वित्त, आईटी और सचिव स्तर के कार्य भी देखेंगे।

Published by
भाषा   
Last Updated- December 12, 2023 | 11:28 AM IST

रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ के मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) विवेक आनंद ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी। वह अगले साल फरवरी तक पद पर रहेंगे।

डीएलएफ ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी के प्रबंध निदेशक (एमडी) अशोक कुमार त्यागी वित्त समेत विभिन्न कॉरपोरेट परिचालन की मौजूदा जिम्मेदारियों के अलावा अब समूह वित्त, आईटी (सूचना प्रौद्योगिकी) और सचिव स्तर के कार्य भी देखेंगे।

डीएलएफ ने बयान में कहा, “…चार साल से अधिक के कार्यकाल के बाद समूह के मुख्य वित्त अधिकारी विवेक आनंद ने करियर के अन्य रास्ते अपनाने के लिए कंपनी से आगे बढ़ने का फैसला किया है। आनंद ने इस दौरान वित्त संगठन, तंत्र और नियंत्रण को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।”

डीएलएफ ने कहा, “11 दिसंबर, 2023 को दिए गए उनके इस्तीफे को उसी दिन हुई बैठक में लेखापरीक्षा समिति ने स्वीकार कर लिया। इस दौरान कंपनी में उनके योगदान के लिए सराहना दर्ज की।” आनंद 29 फरवरी, 2024 तक इस पद पर बने रहेंगे।

First Published : December 12, 2023 | 11:28 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)