रेज पावर इन्फ्रा 9,140 करोड़ रुपये के निवेश से 1,800 मेगावाट की सौर परियोजनाएं स्थापित करेगी। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
एक बयान के अनुसार, रेज पावर इन्फ्रा ने राजस्थान में अवंत-गार्डे पीवी फोटोवोल्टिक (पीवी) बिजली स्टेशन के निर्माण के लिए राज्य सरकार के साथ समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मौजूद रहे।
बयान के अनुसार, सौर पार्क में 300-300 मेगावॉट की दो परियोजनाएं और 900 मेगावॉट की एक परियोजना होगी। यह समूची परियोजना देश में सबसे बड़ी परियोजना है। इस परियोजना की लागत 9,140 करोड़ रुपये अनुमानित है।
यह भी पढ़ें: Edible oil कंपनियों को राहत! पैकिंग तापमान का विवरण हटाने के लिए 6 महीने का और समय मिला
रेज पावर इन्फ्रा के निदेशक पवन शर्मा ने एक बयान में कहा, ‘यह समझौता पर्यावरण के अनुकूल भविष्य की ओर एक कदम है और हम इस पहल का हिस्सा बनकर खुश हैं।’ कंपनी राजस्थान में व्यापक स्तर पर सौर पार्कों का विकास भी कर रही है।