फार्मास्युटिकल क्षेत्र की दो घरेलू बड़ी कंपनियों रैनबैक्सी लैबोरेटरीज और ऑर्किड कैमिकल्स ऐंड फार्मास्युटिकल्स ने कारोबारी गठबंधन के करार पर हस्ताक्षर किए।
रैनबैक्सी ने बम्बई शेयर बाजार (बीएसई) को दी जानकारी में बताया गया है कि गठजोड़ के जरिए दोनों फार्मा कंपनियों के बीच आपसी सहयोग को बढ़ावा मिलेगा।रैनबैक्सी के मुख्य कार्याधिकरी और प्रबंध निदेशक, मालविंदर मोहन सिंह ने बताया, ‘ऑर्किड अंतरराष्ट्रीय फार्मास्युटिकल्स के बाजार में एक महत्वपूर्ण कंपनी है।
हम ऑर्किड के साथ लंबी अवधि वाले क्रियात्मक गठजोड़ कर खुशी महसूस कर रहे है। दोनों कंपनियों के लिए उक्त गठजोड़ फायदेमंद साबित होगा, क्योंकि इससे दोनों कंपनियां एक-दूसरे की मजबूती का फायदा उठा सकती हैं।’
ऑर्किड के प्रबंध निदेशक, के राघवेन्द्र राव ने अपने एक वक्तव्य में कहा कि रैनबैक्सी की वैश्विक बाजार में पहुंच और ऑर्किड की अपने आप में अनूठी विकास और उत्पादन क्षमताओं से सहयोगी कंपनियों के कारोबार के विस्तार में मदद मिलेगी।