सार्वजनिक क्षेत्र की भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 50 प्रतिशत घटकर 7,925 करोड़ रुपये रहा। देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी का बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में शुद्ध लाभ 15,952 करोड़ रुपये रहा था।
LIC ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी शुद्ध प्रीमियम आय चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में घटकर 1,07,397 करोड़ रुपये रही जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,32,631.72 करोड़ रुपये थी।
कंपनी ने कहा कि हालांकि समीक्षाधीन तिमाही के लिए प्रथम वर्ष का प्रीमियम बढ़कर 9,988 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल समान अवधि में 9,125 करोड़ रुपये था। कंपनी की कुल आय आलोच्य तिमाही में घटकर 2,01,587 करोड़ रुपये रही, जो सितंबर, 2022 तिमाही में 2,22,215 करोड़ रुपये थी।
आलोच्य तिमाही के दौरान निवेश से शुद्ध आय आलोच्य तिमाही में बढ़कर 93,942 करोड़ रुपये हो गई, जो 2022-23 की समान अवधि में यह 84,104 करोड़ रुपये थी। सितंबर, 2023 तिमाही में LIC का ‘सॉल्वेंसी मार्जिन’ बढ़कर 1.90 फीसदी हो गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1.88 फीसदी था।
हिंडाल्को का शुद्ध लाभ 2,196 करोड़ रुपये पर रहा स्थिर
धातु क्षेत्र की कंपनी हिंडाल्को इंडस्ट्रीज का शुद्ध लाभ सितंबर में समाप्त हुई तिमाही (वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही) में स्थिर रहा। इसकी अमेरिकी सहायक कंपनी में लेखा संबंधी तालमेल की वजह से इस पर पड़ा। वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही में हिंडाल्को ने 2,196 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो एक साल पहले इसी अवधि में 2,205 करोड़ रुपये था।
समीक्षाधीन तिमाही में राजस्व 54,169 करोड़ रुपये रहा, पिछले साल की तुलना में इसमें 3.6 प्रतिशत की गिरावट आई। कंपनी ने राजस्व के संबंध में शेयर बाजार के अनुमान को पीछे छोड़ दिया लेकिन समीक्षाधीन तिमाही में दर्ज किए गए लाभ के मामले में चूक गई।
ब्लूमबर्ग के सर्वे में नौ विश्लेषकों ने 47,805 करोड़ रुपये के राजस्व का अनुमान लगाया था और 10 विश्लेषकों ने 2,214 करोड़ रुपये की समायोजित शुद्ध आय का अनुमान लगाया था।
सेल का एकीकृत शुद्ध लाभ रहा 1,305.59 करोड़ रुपये
सार्वजनिक क्षेत्र की इस्पात कंपनी सेल का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 1,305.59 करोड़ रुपये रहा। कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 329.36 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि कंपनी की कुल आय सालाना आधार पर 26,642.02 करोड़ रुपये से बढ़कर 29,858.19 करोड़ रुपये हो गई। खर्च 27,768.52 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले समान अवधि में 27,200.79 करोड़ रुपये था।
कोल इंडिया का शुद्ध लाभ 12.5 प्रतिशत बढ़ा
सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 12.5 प्रतिशत बढ़कर 6,799.77 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में शुद्ध लाभ 6,043.55 करोड़ रुपये था।
कोल इंडिया ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि जुलाई-सितंबर, 2023 तिमाही में एकीकृत बिक्री बढ़कर 29,978.01 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 27,538.59 करोड़ रुपये थी। देश में कोयला उत्पादन में कोल इंडिया की हिस्सेदारी 80 प्रतिशत है।
हुडको का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 14 प्रतिशत बढ़ा
सार्वजनिक क्षेत्र की आवास एवं शहरी विकास निगम लिमिटेड (हुडको) का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 14 प्रतिशत बढ़कर 451.69 करोड़ रुपये रहा। मुख्य रूप से ब्याज से ऊंची आय के कारण कंपनी का लाभ बढ़ा है।
कंपनी ने बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 396.35 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। हुडको ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी जुलाई-सितंबर तिमाही में कुल आय 1,880.85 करोड़ रुपये रही।
बायोकॉन को हुआ दो गुने से अधिक शुद्ध लाभ
प्रमुख जैव प्रौद्योगिकी कंपनी बायोकॉन का एकीकृत शुद्ध मुनाफा 30 सितंबर, 2023 को समाप्त दूसरी तिमाही में दो गुना से अधिक होकर 173 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 82 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया था।
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा का लाभ 6 प्रतिशत बढ़ा
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (एमऐंडएम) का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी (जुलाई-सितंबर) तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ छह प्रतिशत बढ़कर 2,348 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का पिछले साल समान अवधि में शुद्ध लाभ 2,209 करोड़ रुपये रहा था।
एमऐंडएम की ओर से जारी एक बयान के अनुसार चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में राजस्व सालाना आधार पर 15 प्रतिशत बढ़कर 34,436 करोड़ रुपये हो गया।
एमऐंडएम के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्याधिकारी अनीश शाह ने शेयर बाजार को दी गई जानकारी में कहा कि टेक महिंद्रा के लिए यह तिमाही कठिन रही, लेकिन कंपनी अब कारोबार में बदलाव लाएगी।
मोटर वाहन उद्योग में दूसरी तिमाही में कंपनी का राजस्व सालाना आधार 20 प्रतिशत बढ़कर 18,869 करोड़ रुपये रहा। उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर कारोबार में कंपनी ने ओजा, स्वराज टारगेट और नया स्वराज के दम पर अपनी बाजार हिस्सेदारी में 150 आधार अंकों की बढ़ोतरी की है।
गुरनानी का निदेशक मंडल से इस्तीफा
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (एमऐंडएम) ने शुक्रवार को कहा कि सीपी गुरनानी ने कंपनी के गैर-कार्यकारी गैर-स्वतंत्र निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया है। उनका इस्तीफा 20 दिसंबर, 2023 से प्रभावी होगा।
उसी दिन वह टेक महिंद्रा के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्याधिकारी (सीईओ) के रूप में सेवानिवृत्त हो रहे हैं। एमऐंडएम ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि कंपनी के निदेशक मंडल ने 10 नवंबर को अपनी बैठक में गुरनानी के इस्तीफे को दर्ज कर लिया है।