कंपनियां

Q4 Results: टाटा स्टील का 64 फीसदी घटा नेट मुनाफा; SJVN, इमामी, प्रेस्टीज एस्टेट्स, ओमैक्स के क्या हाल

रियल एस्टेट कंपनी ओमैक्स लिमिटेड को बीते वित्त वर्ष की जनवरी-मार्च तिमाही में 145.05 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ है।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- May 29, 2024 | 11:04 PM IST

Q4FY24 Results Today: टाटा स्टील का एकीकृत शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 64.1 फीसदी की गिरावट के साथ 611.48 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी का शुद्ध लाभ 1,704.86 करोड़ रुपये रहा था।

कंपनी का एकीकृत परिचालन राजस्व 58,687.31 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर 6.8 फीसदी कम है। ब्लूमबर्ग ने कंपनी का राजस्व 58,375.1 करोड़ रुपये और शुद्ध आय 928 करोड़ रुपये रहने का अनुमान जताया था।

कंपनी के बोर्ड ने टी स्टील होल्डिंग्स पीटीई लिमिटेड के इक्विटी शेयरों के स​बस्क्रिशन के जरिये 17,407.50 करोड़ रुपये के निवेश के प्रस्ताव को मंजूरी दी है, जो पूर्ण स्वामित्व वाली विदेशी सहायक कंपनी है और यह वित्त वर्ष 2024-25 में एक या एक से अधिक चरणों में होगा।

कंपनी के मुख्य कार्याधिकारी व प्रबंध निदेशक टी वी नरेंद्रन ने कहा कि ब्रिटिश परिचालन को लेकर कंपनी ने वहां की भारी परिसंपत्तियों के पुनर्गठन के प्रस्ताव पर आगे बढ़ने का फैसला लिया है, साथ ही स्टील उत्पादन में हरित ऊर्जा की ओर भी कंपनी बढ़ेगी। ब्रिटेन में सालाना राजस्व 270.6 करोड़ पाउंड और एबिटा नुकसान 36.4 करोड़ पाउंड रहा। कंपनी का देसी रास्व पूरे साल में 1,42,902 करोड़ रुपये ​और चौथी तिमाही में 36,634.78 करोड़ रुपये रहा।

इमामी का शुद्ध लाभ 3.6 प्रतिशत बढ़ा

रोजमर्रा के उपभोग का सामान (एफएमसीजी) बनाने वाली प्रमुख घरेलू कंपनी इमामी लिमिटेड का बीते वित्त वर्ष की मार्च तिमाही का शुद्ध लाभ 3.62 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 146.75 करोड़ रुपये रहा है। इससे पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 141.62 करोड़ रुपये रहा था।

इमामी लिमिटेड ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी परिचालन आमदनी मार्च तिमाही में 6.61 प्रतिशत बढ़कर 891.24 करोड़ रुपये रही है, जो पिछले साल समान तिमाही में 835.95 करोड़ रुपये थी। कंपनी ने कहा कि कंपनी ने चौथी तिमाही में मात्रा आधारित लाभ वृद्धि हासिल की।” इमामी का कुल खर्च मार्च तिमाही में सात प्रतिशत बढ़कर 680.26 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी का घरेलू कारोबार आठ प्रतिशत बढ़ा है। मार्च तिमाही में कंपनी की कुल आय 6.14 प्रतिशत बढ़कर 901.94 करोड़ रुपये हो गई है।

प्रेस्टीज एस्टेट्स का एकीकृत शुद्ध लाभ 70 प्रतिशत घटा

प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स का जनवरी-मार्च तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 70 प्रतिशत की गिरावट के साथ 140 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का पिछले साल इसी अवधि में शुद्ध लाभ 468.4 करोड़ रुपये रहा था। प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही में कुल आय घटकर 2,232.5 करोड़ रुपये रह गई। वहीं समूचे वित्त वर्ष 2023-24 में शुद्ध लाभ बढ़कर 1,374.1 करोड़ रुपये रहा। आय भी बढ़कर 9,425.3 करोड़ रुपये हो गई।

ओमैक्स को 145 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध घाटा

रियल एस्टेट कंपनी ओमैक्स लिमिटेड को बीते वित्त वर्ष की जनवरी-मार्च तिमाही में 145.05 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ है। हालांकि, समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की आमदनी 82 प्रतिशत बढ़ी है। वित्त वर्ष 2022-23 की जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी को 105.47 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। ओमैक्स लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि मार्च तिमाही में उसक कुल आमदनी 82 प्रतिशत बढ़कर 542.32 करोड़ रुपये रही है, जो पिछले साल समान तिमाही में 298.17 करोड़ रुपये थी।

एसजेवीएन का शुद्ध मुनाफा बढ़कर 61 करोड़ रुपये हुआ

सार्वजनिक क्षेत्र की एसजेवीएन का मार्च में समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही का एकीकृत मुनाफा दोगुना से अधिक बढ़कर 61.08 करोड़ रुपये हो गया है। असाधारण आय की वजह से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है। बीएसई को भेजी सूचना में कंपनी ने यह जानकारी दी।

(PTI-भाषा के इनपुट के साथ)

First Published : May 29, 2024 | 11:04 PM IST