सज्जन जिंदल प्रवर्तित जेएसडब्ल्यू स्टील का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 64.5 फीसदी फिसल गया। लाभ पर कम राजस्व, अन्य आय और एकमुश्त कर लागत का असर पड़ा। वित्त वर्ष 25 के लिए कंपनी ने वॉल्यूम छह फीसदी बढ़कर 2.84 करोड़ टन रहने का अनुमान जताया है। कंपनी ने शुक्रवार को नए मुख्य वित्त अधिकारी की नियुक्ति और मोजांबिक में कोकिंग कोल खदान के अधिग्रहण की घोषणा की।
तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 1,299 करोड़ रुपये रह गया, जो एक साल पहले 3,664 करोड़ रुपये रहा था। शुद्ध बिक्री भी सालाना आधार पर 1.5 फीसदी घटकर 45,646 करोड़ रुपये रह गई। इस अवधि में खर्च तीन फीसदी बढ़ा। कंपनी ने वित्त वर्ष 24 में संयुक्त रूप से 2.66 करोड़ टन सालाना उत्पादन हासिल किया।
कंपनी ने कहा कि एकल स्तर पर तिमाही प्रदर्शन में अपनी अमेरिकी सहायक के लिए 1,279 करोड़ रुपये का एम्पेयरमेंट प्रावधान और नीदरलैंड डिविजन के लिए 1,039 करोड़ रुपये के एम्पेयरमेंट प्रावधान की वापसी शामिल है। एकीकृत स्तर पर नतीजे में पिछले वर्षों का 136 करोड़ रुपये का कर प्रभाव भी प्रतिबिंबित होता है। शुद्ध लाभ के मामले में कंपनी विश्लेषकों के अनुमान से पीछे रही।
ब्लूमबर्ग ने 44,676 करोड़ रुपये के राजस्व और 1,661 करोड़ रुपये के शुद्ध समायोजित आय का अनुमान जताया था। क्रमिक आधार पर जेएसडब्ल्यू स्टील का शुद्ध लाभ 46.2 फीसदी घटा जबकि शुद्ध बिक्री 10.4 फीसदी बढ़ी।
जीएसके फार्मा का शुद्ध लाभ 46 फीसदी बढ़ा
औषधि कंपनी ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन फार्मास्युटिकल्स का बीते वित्त वर्ष की जनवरी-मार्च तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 46 प्रतिशत बढ़कर 194.48 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का एक साल पहले इसी तिमाही में मुनाफा 133.43 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में परिचालन आय 929.8 करोड़ रुपये रही जबकि 2022-23 की समान अवधि में यह 787.45 करोड़ रुपये थी।
समीक्षाधीन तिमाही में कुल खर्च 691.41 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 635.54 करोड़ रुपये था। समूचे वित्त वर्ष 2023-24 में शुद्ध लाभ 589.96 करोड़ रुपये और परिचालन आय 3,453.71 करोड़ रुपये रही। कंपनी के निदेशक मंडल ने 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष के लिए 10 रुपये के अंकित मूल्य के शेयर पर 32 रुपये प्रति इक्विटी लाभांश की सिफारिश की है।
आईआईएफएल सिक्योरिटीज का शुद्ध लाभ दोगुना हुआ
आईआईएफएल सिक्योरिटीज का वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही यानी जनवरी-मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ दोगुना होकर 180.4 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का पिछले साल समान अवधि में मुनाफा 86.4 करोड़ रुपये था। आईआईएफएल सिक्योरिटीज ने एक बयान में कहा, वित्त वर्ष 24 की चौथी तिमाही में कंपनी की आय सालाना आधार पर 74 प्रतिशत बढ़कर 704.4 करोड़ रुपये हो गई।
एलटी फूड्स का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 14 प्रतिशत बढ़ा
बासमती चावल ब्रांड ‘दावत’ और ‘रॉयल’ के मालिक एलटी फूड्स का एकीकृत शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में 14 प्रतिशत बढ़कर 150.24 करोड़ रहा। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 131.81 करोड़ रुपये था।
चौथी तिमाही में बंधन बैंक का मुनाफा घटा
जनवरी-मार्च तिमाही में बंधन बैंक का शुद्ध लाभ 54.6 करोड़ रुपये रहा, जो पूर्ववर्ती वित्त वर्ष की समान तिमाही में 808.3 करोड़ रुपये था। प्रावधान संबंधित बढ़ते खर्च और ऋण को बट्टेखाते में डाले जाने की वजह से बैंक के मुनाफे पर दबाव पड़ा है।
तिमाही में प्रावधान और अन्य आकस्मिक खर्च 1,774.3 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 734.8 करोड़ रुपये था। बैंक ने कहा कि मजबूत उपाय के तौर पर और अपनी नीति के तहत उसने 3,852 करोड़ रुपये के ऋणों को बट्टेखाते में डाला।
बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्याधिकारी चंद्र शेखर घोष ने कहा कि ये फंसे कर्ज 2019-20, 2020-21 और कुछ हद तक 2021-22 के थे। चौथी तिमाही में शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) 2,866 करोड़ रुपये रही, जो वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में 2,472 करोड़ रुपये थी।