facebookmetapixel
दावोस में ट्रंप ने ग्रीनलैंड अधिग्रहण की मांग दोहराई, बल प्रयोग से इनकार कियाटाटा कम्युनिकेशंस ने गणेश लक्ष्मीनारायणन को MD और CEO नियुक्त किया; Q3 में लाभ 54% बढ़ाQ3 Results: जिंदल स्टेनलेस का लाभ 26.6% बढ़ा, जानें डॉ. रेड्डीज, एचपीसीएल समेत अन्य कंंपनियों का कैसा रहा रिजल्टEternal Q3 results: क्विक कॉमर्स की रफ्तार से मुनाफा 73% उछला, ब्लिंकइट ने पहली बार एबिटा लाभ कमायाएआई रेगुलेशन में जोखिम आधारित मॉडल अपनाएगा TRAI, कम जोखिम वाले उपयोग पर होगा स्व-विनियमनCAFE-3 नियमों में बड़ा बदलाव संभव: छोटी पेट्रोल कारों की विशेष छूट हटाने की तैयारी में BEE5 साल में सबसे कमजोर कमाई सत्र: सेंसेक्स कंपनियों की EPS ग्रोथ सुस्तIMF का अलर्ट: AI बना ग्लोबल ग्रोथ का नया इंजन, लेकिन ‘डॉट-कॉम’ जैसे बुलबुले का खतरा भीजिसकी कामना करें, सोच-समझकर करें: ‘नियम-आधारित व्यवस्था’ से परे की दुनियाटैक्स संधियों पर संदेह भारत की ग्रोथ स्टोरी को कमजोर कर सकता है

Q4 Results: Hindalco, Torrent Pharma, Pfizer से लेकर JK Tyre तक — किसने कितना कमाया कितना गवाया?

टॉरंट समूह की कंपनी टॉरंट फार्मास्युटिकल्स का एकीकृत शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष 2024-25 की जनवरी-मार्च तिमाही में 11 प्रतिशत बढ़कर 498 करोड़ रुपये रहा।

Last Updated- May 20, 2025 | 11:38 PM IST
Q1 Results
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

हिंडाल्को इंडस्ट्रीज का बीते वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 66.4 फीसदी बढ़कर 5,283 करोड़ रुपये रहा। जनवरी मार्च तिमाही में कंपनी के शुद्ध मुनाफे को कम इनपुट लागत और अनुकूल व्यापक आर्थिक वातावरण से बल मिला है। समीक्षाधीन अवधि में आदित्य बिड़ला समूह की इस कंपनी का समेकित राजस्व भी एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले 15.9 फीसदी बढ़कर 64,890 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले के मुकाबले वित्त वर्ष 2025 की जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी की आय 93.4 फीसदी बढ़कर 700 करोड़ रुपये रही।

टॉरंट फार्मा का शुद्ध लाभ 11 प्रतिशत बढ़ा

विभिन्न कारोबार क्षेत्रों में कार्यरत टॉरंट समूह की कंपनी टॉरंट फार्मास्युटिकल्स का एकीकृत शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष 2024-25 की जनवरी-मार्च तिमाही में 11 प्रतिशत बढ़कर 498 करोड़ रुपये रहा। इससे पूर्व वित्त वर्ष 2023-24 की इसी तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 449 करोड़ रुपये था। कंपनी ने अपनी उत्तराधिकार योजना के तहत टॉरेंट समूह के चेयरमैन समीर मेहता के बड़े पुत्र अमन मेहता को 1 अगस्त, 2025 से प्रबंध निदेशक नियुक्त करने की भी घोषणा की।

करुर वैश्य बैंक का लाभ 12.5 प्रतिशत बढ़ा

तमिलनाडु के करुर वैश्य बैंक का शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में 12.5 फीसदी बढ़कर 513 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले की समान अवधि में 456 करोड़ रुपये था। बैंक ने बताया कि यह चौथी तिमाही में उसका उच्चतम तिमाही लाभ है, जिससे उसका दमदार प्रदर्शन बरकरार रहा।

जेके टायर का मुनाफा 42.5 प्रतिशत लुढ़का

जेके टायर ऐंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड का मार्च, 2025 को समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही का एकीकृत शुद्ध मुनाफा 42.5 प्रतिशत घटकर 98.66 करोड़ रुपये रह गया है। खर्च बढ़ने और प्रतिकूल विदेशी विनिमय प्रभाव से कंपनी का मुनाफा कम हुआ है।

फाइजर के शुद्ध लाभ में 85 प्रतिशत की उछाल

फाइजर लिमिटेड का जनवरी-मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ 85 प्रतिशत बढ़कर 330.94 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का जनवरी-मार्च, 2024 में मुनाफा 178.86 करोड़ रुपये रहा था। फाइजर लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी परिचालन आय बढ़कर 591.91 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले वर्ष समान अवधि में 546.63 करोड़ रुपये थी।

मैक्स हेल्थकेयर का लाभ 27 प्रतिशत बढ़ा

मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट ने वित्त वर्ष 2024-25 की मार्च तिमाही (चौथी तिमाही) के दौरान समेकित शुद्ध लाभ में पिछले साल के मुकाबले 26.8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की और यह पिछले वर्ष की इसी तिमाही में दर्ज 251.54 करोड़ रुपये से बढ़कर 319 करोड़ रुपये हो गया। 

 

First Published - May 20, 2025 | 11:09 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट