facebookmetapixel
UP में बड़े निवेशकों के लिए अच्छी खबर! 100 करोड़ से ऊपर के प्रोजेक्ट्स को सिर्फ 15 दिन में मिलेगी जमीनMiniratna PSU ने डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट तय की, जानिए कब और कितनी रकम मिलेगीJane Street vs SEBI: SAT ने जेन स्ट्रीट की अपील स्वीकार की, अगली सुनवाई 18 नवंबर कोVice President Elections: पीएम मोदी और राजनाथ सिंह ने डाला वोट, देश को आज ही मिलेगा नया उप राष्ट्रपतिदिवाली शॉपिंग से पहले जान लें नो-कॉस्ट EMI में छिपा है बड़ा राजपैसे हैं, फिर भी खर्च करने से डरते हैं? एक्सपर्ट के ये दमदार टिप्स तुरंत कम करेंगे घबराहटGST कटौती के बाद अब हर कार और बाइक डीलरशिप पर PM मोदी की फोटो वाले पोस्टर लगाने के निर्देशJane Street vs Sebi: मार्केट मैनिपुलेशन मामले में SAT की सुनवाई आज से शुरूGratuity Calculator: ₹50,000 सैलरी और 10 साल की जॉब, जानें कितना होगा आपका ग्रैच्युटी का अमाउंटट्रंप के ट्रेड एडवाइजर पीटर नवारो ने BRICS गठबंधन पर साधा निशाना, कहा- यह पिशाचों की तरह हमारा खून चूस रहा है

Q2 harvest: फसल सुरक्षा कंपनियों की बढ़ेगी चमक

बारिश में सुधार के साथ दूसरी तिमाही में सुधार के संकेत दिख रहे हैं और इससे कृ​षि रसायन क्षेत्र में खपत बढ़ सकती है

Last Updated- August 27, 2023 | 10:55 PM IST
availability of fertilizers at affordable prices despite recent geo-political situations due to Russia - Ukraine war

घरेलू कृ​षि रसायन कंपनियों पर अंडरवेट नजरिया अपनाने और वै​श्विक दांव को पसंद करने के बाद ब्रोकरों का मानना है कि देसी कृ​षि रसायन कंपनियां आगामी तिमाहियों में बेहतर प्रदर्शन कर सकती हैं।

घरेलू फसल सुरक्षा कंपनियों को ऊंची इन्वेंट्री लागत, मूल्य निर्धारण दबाव, जेनेरिक सेगमेंट में कम प्रा​प्तियों की वजह से पिछले करीब डेढ़ साल के दौरान कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा।

पिछली तिमाहियों के कुछ गतिरोध का असर वित्त वर्ष 2024 की अप्रैल-जून तिमाही में भी दिखा और इस क्षेत्र के लिए संपूर्ण राजस्व एवं परिचालन मुनाफा 12 प्रतिशत और 27 प्रतिशत नीचे आ गया।

नुवामा रिसर्च का मानना है कि मॉनसून की कमजोर शुरुआत, अल नीनो के शुरुआती डर, कच्चे माल की घटती कीमतों और चीन से ड​म्पिंग से इन्वेंट्री पर प्रभाव पड़ा है। इसकी वजह से नुकसान और मार्जिन दबाव में इजाफा हुआ है।

ब्रोकरेज के रोहन गुप्ता ने घरेलू कृ​षि व्यवसाय कंपनियों को पसंद किया है। उनका कहना है, ‘हमें विश्वास है कि घरेलू कृ​षि उत्पाद कंपनियां आगामी तिमाहियों में अच्छी तेजी दर्ज करेंगी, क्योंकि उन्हें जुलाई और अगस्त में मॉनसून में तेजी आने से मदद मिलेगी। उत्पाद कीमतों में सुधार से हमें मार्जिन भी धीरे धीरे सुधरने की उम्मीद है।’

कोटक इंस्टीट्यूशनल इ​क्विटीज का भी मानना है कि भारत में हालात बेहतर रहेंगे, क्योंकि वै​श्विक बाजारों में सुधार की गति धीमी है।

अ​भिजीत अकेला के नेतृत्व में इस ब्रोकरेज के विश्लेषकों का कहना है, ‘आगामी परिदृश्य के संदर्भ में बात की जाए तो अनुमान है कि भारतीय कृ​षि रसायन बाजार वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में वै​श्विक बाजारों की तुलना में अच्छा प्रदर्शन कर सकता है।’

वै​श्विक कृ​षि उत्पाद खंड घरेलू बाजार की तुलना में खराब हालत में बना हुआ है और बहुराष्ट्रीय कृ​षि रसायन कंपनियों ने कैलेंडर वर्ष 2023 के लिए अपने राजस्व अनुमान घटाए हैं। जर्मनी की बेयर एजी ने अपने फसल सुरक्षा व्यवसाय के लिए कैलेंडर वर्ष 2023 का राजस्व अनुमान मई की 1.5 प्रतिशत वृद्धि से घटाकर अगस्त में 5 प्रतिशत की गिरावट कर दिया। ग्लाइफॉस्फेट की बिक्री में गिरावट की वजह से कंपनी ने इस अनुमान में कटौती की है। ग्लाइफॉस्फेट की बिक्री जून तिमाही में बेयर एजी के लिए 61 प्रतिशत घट गई थी।

मूल्य निर्धारण समस्याओं, इन्वेंट्री की रिटेल चैनल डीस्टॉकिंग और प्रमुख बाजारों में शुष्क मौसम की वजह से मांग में आई ​गिरावट के कारण इस उत्पाद की बिक्री प्रभावित हुई। अमेरिका में मुख्यालय वाली एफएमसी कॉरपोरेशन का मानना है कि कैलेंडर वर्ष 2023 की दूसरी छमाही में इन्वेंट्री में कमी की वजह से बिक्री पर दबाव पड़ सकता है। ऊंची इन्वेंट्री लागत तथा इंतजार करो और देखो की रणनीति अपनाने से ऑर्डरों में विलंब को बढ़ावा मिला है।

कंपनी का मानना है कि वै​श्विक फसल सुरक्षा बाजार कैलेंडर वर्ष 2023 में ऊंचे एक अंक तक गिरकर कमजोर दो अंक में रह सकता है, जो कमजोर एक अंक की गिरावट के पिछले अनुमान के मुकाबले उपयुक्त है। अन्य अमेरिकी कृ​षि कंपनी कॉर्टेवा एग्रीसाइंस ने उत्तर अमेरिकी बाजार में कमजोर बिक्री और लैटिन अमेरिका में सूखे के हालात की वजह से खरीदारी में विलंब को ध्यान में रखते हुए अपना कैलेंडर वर्ष 2023 का राजस्व वृद्धि अनुमान घटाया किया है। कैलेंडर वर्ष 2023 की दूसरी छमाही सुस्त रहने का अनुमान है और कैलेंडर वर्ष 2024 में सुधार देखा जा सकता है।

आईआईएफएल रिसर्च का मानना है कि भारतीय कंपनियों में (यूपीएल, अनुपम रसायन और रैलिस) अंतरराष्ट्रीय व्यवसाय इन्वेंट्री वृद्धि और प्रमुख जेनेरिक ऐ​​क्टिव इंग्रिडिएंट पर मूल्य निर्धारण दबाव की वजह से चुनौतीपूर्ण बना हुआ है।

ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि जहां पीआई इंडस्ट्रीज के कस्टम सिंथेसिस और निर्माण व्यवसाय ने मजबूत राजस्व वृद्धि दर्ज की, वहीं प्रबंधन सतर्क बना हुआ है, क्योंकि इस उद्योग को वै​श्विक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

निर्यात-केंद्रित कंपनियों में शामिल शारदा क्रॉपकेप ने बिक्री और सकल लाभ में 23 प्रतिशत और 73 प्रतिशत का इजाफा दर्ज किया। कंपनी परिचालन स्तर पर 69 करोड़ रुपये का नुकसान दर्ज करने वाली एकमात्र फसल सुरक्षा कंपनी थी। कमजोर वै​श्विक परिदृश्य का असर शेयर कीमतों पर भी दिखा है। जहां यूपीएल का शेयर हाल में अपने 52 सप्ताह के निचले स्तर पर आा है और जून के ऊंचे स्तरों से 16 प्रतिशत गिर चुका है, वहीं शारदा क्रॉपकेप जुलाई के ऊंचे स्तरों से करीब एक-चौथाई कमजोर हो चुका है।

पहली तिमाही में, घरेलू फसल सुरक्षा राजस्व पीआई, यूपीएल, बीएएसएफ और रैलिस के लिए दबाव में रहा। बारिश में सुधार के साथ दूसरी तिमाही में सुधार के संकेत दिख रहे हैं और इससे कृ​षि रसायन क्षेत्र में खपत बढ़ सकती है।

नुवामा रिसर्च ने सुस्त वै​श्विक परिदृश्य को देखते हुए निवेशकों को यूपीएल और शारदा क्रॉपकेप जैसी वै​श्विक कंपनियों से परहेज करने की सलाह दी है।

First Published - August 27, 2023 | 10:55 PM IST

संबंधित पोस्ट