डिजाइन और प्रौद्योगिकी सेवा कंपनी टाटा एलेक्सी का चालू वित्त वर्ष की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही का एकीकृत शुद्ध मुनाफा 21.5 प्रतिशत घटकर 144.36 करोड़ रुपये रहा है। व्यापक आर्थिक अनिश्चितता, शोध एवं विकास खर्च तथा निर्णय लेने को प्रभावित करने वाले उद्योग-विशिष्ट मुद्दों के कारण कंपनी का मुनाफा घटा है। कंपनी ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी है। एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी ने 184.07 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था।
वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में कंपनी की परिचालन आय 3.7 प्रतिशत घटकर 892.2 करोड़ रुपये रह गई, जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 926.45 करोड़ रुपये था। तिमाही आधार पर कंपनी के लाभ और राजस्व में क्रमशः 16.2 प्रतिशत और 1.7 प्रतिशत की गिरावट आई है।
Also Read: Glenmark Pharma की सहायक कंपनी IGI ने AbbVie से किया सौदा, कैंसर की दवा का मिला लाइसेंस
टाटा एलेक्सी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक मनोज राघवन ने कहा, ‘यह तिमाही प्रमुख बाज़ारों में चुनौतीपूर्ण रही, जहां व्यापक आर्थिक अनिश्चितताओं, उद्योग और ग्राहक-विशिष्ट मुद्दों ने विभिन्न भौगोलिक क्षेत्रों में अनुसंधान एवं विकास खर्च और निर्णय लेने के चक्रों को प्रभावित किया।’
मुंबई स्थित वित्तीय सेवा समूह आनंद राठी की इकाई आनंद राठी वेल्थ का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 28 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 94 करोड़ रुपये रहा है। पिछले वित्त वर्ष (2024-25) की इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 73.4 करोड़ रुपये रहा था।
Also Read: TCS ने वेतन बढ़ोतरी पर नहीं लिया फैसला, आर्थिक अनिश्चितता और डील में देरी बनी वजह
आनंद राठी वेल्थ ने गुरुवार को बयान में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आमदनी 16 प्रतिशत प्रतिशत बढ़कर 284.3 करोड़ रुपये रही है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 245.4 करोड़ रुपये थी। आनंद राठी वेल्थ की प्रबंधनाधीन परिसंपत्तियां (एयूएम) समीक्षाधीन तिमाही में 27 प्रतिशत बढ़कर 87,797 करोड़ रुपये हो गईं।