टाटा कम्युनिकेशंस ने दिसंबर 2024 तिमाही में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। कंपनी का मुनाफा 424% बढ़कर 236 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल इसी तिमाही में ये सिर्फ 45 करोड़ रुपये था। ऑपरेशन से कंपनी की कमाई भी शानदार रही। दिसंबर 2024 तिमाही में टाटा कम्युनिकेशंस ने 5,798 करोड़ रुपये का राजस्व कमाया, जो पिछले साल के 5,587.78 करोड़ रुपये से 3.8% ज्यादा है।
तिमाही दर तिमाही भी दिखी बढ़त
अगर पिछली तिमाही यानी जुलाई-सितंबर 2024 से तुलना करें, तो अक्टूबर-दिसंबर 2024 में कंपनी के मुनाफे में 4% और राजस्व में 1.2% की बढ़त हुई।
टाटा कम्युनिकेशंस ने अपनी डच सहायक कंपनी टाटा कम्युनिकेशंस (नीदरलैंड्स) बीवी में निवेश को मंजूरी दी है। इस कदम का मकसद कंपनी के समूह की संरचना को सरल बनाना है।
ALSO READ: HUL Q3: हिंदुस्तान लीवर के प्रॉफिट ने लगाई 20% की छलांग, खर्च बढ़ा 270 करोड़, मुनाफा हुआ 2989 करोड़
जैगुआर लैंड रोवर के साथ मिलकर बनाएंगी स्मार्ट गाड़ियां
टाटा कम्युनिकेशंस ने हाल ही में जैगुआर लैंड रोवर (JLR) के साथ अपनी साझेदारी और मजबूत की है। अब ये दोनों कंपनियां मिलकर स्मार्ट और कनेक्टेड गाड़ियां बनाएंगी, जो 2026 तक सड़कों पर दौड़ेंगी। टाटा कम्युनिकेशंस के ‘MOVE’ प्लेटफॉर्म की मदद से ये गाड़ियां ग्राहकों को शानदार ड्राइविंग अनुभव देंगी।
शेयर बाजार में गिरावट
जहां कंपनी के प्रदर्शन ने सबको खुश किया, वहीं शेयर बाजार में इसका स्टॉक थोड़ा फिसला। आज बाजा बंद होने के साथ कंपनी का शेयर 1.42% टूटकर 1,673 रुपये पर बंद हुआ, जबकि आज की ओपनिंग प्राइस 1,697 रुपये थी।
ALSO READ: BPCL Q3 results: मुनाफा चमका, लेकिन रेवेन्यू थोड़ा धीमा पड़ा
HUL Q3: हिंदुस्तान लीवर के प्रॉफिट ने लगाई 20% की छलांग, खर्च बढ़ा 270 करोड़, मुनाफा हुआ 2989 करोड़
HUL Q3: आइसक्रीम कारोबार पर कंपनी बोर्ड ने ले लिया बड़ा फैसला, पढ़िए सारा मामला